चंदौली:मतदान के बहिष्कार पर अड़ गये ग्रामीण, लिखित आश्वासन पर किया मतदान

‘रोड नहीं तो वोट नहीं‘ नारे के साथ सड़क पर उतरे वाजिदपुर के लोग, किया मतदान का बहिष्कार

0

चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव के लोगों ने हाइवे से लिंकेज मार्ग को बनवाने की मांग को लेकर लोस चुनाव के महापर्व का बहिष्कार कर आंदोलन शुरू कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन से काफी दिनों से रास्ते के निर्माण की मांग कर रहे थे. कोई सुनवाई नहीं होने पर आज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे. ग्रामीणों ने कहाकि “रोड नहीं तो वोट नहीं“. मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक, सीओ सदर एवं सदर थाना प्रभारी के समझाने पर भी नहीं माने और डीएम को बुलाने की मांग पर अड़ गये. बाद में एसडीएम सदर ने पहुंचकर लिखित आश्वासन दिया तब जाकर लगभग 12 बजे से मतदान शुरू हो सका.

Also Read : UP News: लू से मौत पर चार लाख देगी सरकार…

ग्रामीणों के आंदोनल से राजनीतिक दलों के लोग चिंतित हो गए. उन्होंने पहले मतदान के लिए लोगों को मनाया. जब वे नहीं माने तो पुलिस प्रशासन को सूचित कर ग्रामीणों की मांगों से अवगत कराया. मौके पर पहुंचे अफसरों के साथ ग्रामीणों की लंबी बात हुई. सड़क निर्माण का जब लिखित भरोसा मिला तो मतदान के लिए ग्रामीण तैयार हुए. तब तक दिन के 12 बज चुके थे. बिना एकपल का देर किए राजनीतिक दलों के लोगों ने सहयोग कर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले गए और मतदान कराया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More