Champion Trophy 2025: पाकिस्तान नहीं जाएगी भारत की क्रिकेट टीम?…

0

Champion Trophy: आगामी साल फरवरी 2025 में होनी वाली चैंपियन ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट को खेलने को लेकर पाकिस्तान जाने की संभावनाएं नहीं दिख रही हैं. कहा जा रहा है कि BCCI ने ICC से भारत के मैच कहीं और कराए जाने को कहेगा. BCCI ने इसके लिए दो मेन्यू चुन लिया है जिसमें एक जगह मैच कराने को कहा जाएगा.

पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम- सूत्र…

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, चैंपियन ट्रॉफी खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. BCCI चाहता है कि ASIA CUP 2023 की तरह चैंपियन ट्रॉफी 2025 भी हाइब्रिड मॉडल में आयोजित कराया जाए. जानकारी मिल रही है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ICC से भारत के मैच श्रीलंका और दुबई में कराने को कहेगा.

केवल मल्टी- नेशन ट्रॉफी में भारत और पाक

गौरतलब है कि अगले साल फरवरी में चैंपियन ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी. 2008 के एशिया कप के बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते भारत ने पाकिस्तान में कोई क्रिकेट नहीं खेला है. वहीं, दोनों देशों के बीच दिसंबर 2012 और जनवरी 2013 के बाच द्विपक्षीय सीरीज खेली गयी थी जिसके बाद से दोनों टीमें केवल बड़े टूर्नामेंट में आपस में भिड़ती है लेकिन द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती.

भारत की भागेदारी में संशय…

दोनों देशों के बीच संबंधों के कारण आगामी आयोजन में भारत की भागीदारी पर संशय अभी कायम है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत को अपने सभी मैच खेलने के लिए एक शहर चुनने के लिए प्रस्ताव दिया था. पहले रिपोर्ट में यह खबर सामने आ चुकी है कि PCB ने टूर्नामेंट का शेड्यूल ICC को दे दिया है.

BSNL का महाबचत प्लान, दे रही 35 दिन की वैलिडिटी

भारत सरकार की अनुमति..

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल ने कहा था कि भारत की टीम पाकिस्तान तभी जाएगी जब केंद्र सरकार इसकी अनुमति देगी. राजीव शुक्ल ने कहा कि- चैंपियन ट्रॉफी के मामले में हम वही करेंगें जो केंद्र सरकार करने के लिए कहेगी. हम अपनी टीम तभी भेजते हैं जब केंद्र सरकार इसकी अनुमति देती है. इसलिए हम भारत सरकार के फैसले के अनुसार ही जाएंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More