चमकी बुखार पर सुप्रीम कोर्ट सख्त – 130 बच्चों की मौत का जवाब दे नीतीश सरकार

0

मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से बच्चों की मौत को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और बिहार सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

सुप्रीम कोर्ट ने इंसेफेलाइटिस से मौतों पर बिहार, केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को 7 दिनों की समय सीमा में अपना जवाब हलफनामा दायर कर दाखिल करने का निर्देश दिया।

कोर्ट ने राज्यों और केंद्र सरकार को अक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए दी जा रही मेडिकल सुविधाएं, अस्पतालों की व्यवस्था, पोषण और साफ-सफाई पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

वहीं अब तक बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम यानी चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है। रविवार को एक और बच्चे की मौत हो गई।

मुजफ्फपुर के श्री कृष्ण कॉलेज और अस्पताल में कल हुए बच्चे की मौत के साथ एसकेएमसीएच अस्पताल में मरने वालों की संख्या 110 हो गई है वहीं केजरीवाल अस्पताल में मरने वालों की संख्या अब तक 20 है। एसकेएमसीएच और केजरीवाल दोनों अस्पतालों में कुल 4 मरीज गंभीर स्थिति में है।

वहीं इस बीमारी से जुड़ा अबतक 593 मामला दर्ज किया गया है जिसमें 308 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

गौरतलब हो कि बारिश का मौसम शुरू होने के साथ रविवार को मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का एक भी नहीं मामला दर्ज नहीं किया गया। मानसून के आगमन के बाद उम्मीद की जा रही है कि इस बीमारी का प्रभाव धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के SKMCH के पीछे मिला मानव कंकाल, यहीं हुई थी 108 बच्चों की मौत

यह भी पढ़ें: बिहार में चमकी ने लील ली 140 मासूमों की जान, कब थमेगा ये सिलसिला?

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More