योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वकयन के लिए केंद्र सरकार निकालेगी ग्रामीण संवाद यात्रा

0

सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाना और केंद्रीय योजनाओं को 100 प्रतिशत कवर करने के लिए केंद्र सरकार ग्रामीण संवाद यात्रा निकालेगी. इस संबंध में केंद्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय में संयुक्त सचिव विपुल गोयल द्वारा वाराणसी के सर्किट हाउस सभागार में मंगलवार को बैठक आयोजित की गयी. उन्होंने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को अपनी लॉगिन आईडी पासवर्ड जनरेट करते हुए दिन प्रतिदिन के क्रियाकलापों को अपलोड करने को कहा. उन्होंने शासनादेश का अनुपालन करते हुए पॉच प्रकार के स्टॉल-पेंशन योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, कृषि स्टॉल, स्वयं सहायता समूह स्टॉल, बैकिंग क्षेत्र के स्टॉल को सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी बुनियादी सुविधायें प्रदान करने के लिए इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा जनपदवासियों को संतृप्त करते हुए आवश्यक सेवाओं को सुलभ बनाना है.

Also Read : ब्वायलर ब्लास्ट: अयोध्या में ब्वायलर फटने से वाराणसी के इंजीनियर की मौत

ग्रामीण संवाद यात्रा: समाज के अंतिम व्यवक्ति तक पहुंचे लाभ

समाज के अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा पात्र लाभार्थियों से योजनाओं का संतृप्तिकरण इस कार्यक्रम का उद्देश्य है. संयुक्तं सचिव ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे.

टास्क फोर्स का गठन

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने संयुक्त सचिव के समक्ष बताया कि ग्रामीण संवाद यात्रा के प्रभावी क्रियान्वयन को पहले ही तीन बैठकें हो चुकी हैं तथा तहसील व ब्लाक स्तर पर टास्क फोर्स का गठन कर लिया गया है. प्रत्येक दिन जनपद को प्राप्त 6 एलईडी वैन दो ग्राम पंचायत व दो शहरी वार्ड में परिक्रमा करेगी. 6 एलईडी वैन में 5 ग्रामीण क्षेत्रों तथा 1 शहरी क्षेत्र में प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेगी. जिलाधिकारी ने आवास आवंटन में बचे लाभार्थियों को आवास सुनिश्चित करने हेतु वेबसाइट पर पंजीकरण सुविधा उपलब्ध न होने तथा आयुष्मान गोल्डन कार्ड में आने वाली टेक्निकल समस्या को भी बताया.


आडियो विजुअल से प्रचार

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने स्लाइड के माध्यम से बताया कि 18 जनपद स्तरीय अधिकारियों को इसमें प्रमुख जिम्मेदारी देते हुए गांव के अंदर उत्सव व स्वागत कमेटी भी बनायी गयी है. जनपद में संकल्प यात्रा 22 नवम्बर, 2023 से प्रारम्भ होकर 26 जनवरी 2024 तक आयोजित होगी. आईईसी वैन को ऑडियो विजुअल ऐड, ब्रोशर, पम्पलेट, बुकलेट आदि के माध्यम से सूचना के प्रसार को बढ़ाया जायेगा. इसके लिए एक आईटी पोर्टल और एक ऐप विकसित किया गया है, जिस पर यात्रा से सम्बन्धित दैनिक प्रगति, फोटो, वीडियो अपलोड किया जायेगा. विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्राम पंचायत स्तर पर सफल आयोजन, क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु निम्न प्रकार कार्यक्रम का निर्धारण करते हुए निम्नानुसार डे-नोडल अधिकारी एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किये गये हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को मिलाकर कुल 27 स्कीम को इसमें लिया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More