सीटीईटी की लापरवाही से अभ्यर्थियों की छूटी परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) की रविवार को आयोजित की गई परीक्षा में कई अभ्यर्थियों की परीक्षा प्रबंधन की लापरवाही के चलते छूट गई। पेपर छूटने के कारण अभ्यर्थियों में आक्रोश का माहौल देखने को मिला। अभ्यर्थियों ने प्रबंधन को खूब खरी खोंटी सुनाई। कई जगहों पर अभ्यर्थियों ने हंगामा भी काटा। हालांकि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को आश्वासन देकर माहौल शांत करवा दिया।
C.T.E.T. की बड़ी लापरवाही
जानकारी के मुताबिक, C.T.E.T. की बड़ी लापरवाही के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में सेंटर का पता गलत लिखा था। जिससे कारण अभ्यर्थियों का पेपर छूट गया। सेंटर का एड्रेस गलत होने की वजह से अभ्यर्थी मलिहाबाद पहुँच गए थे।जबकि सेंटर का पता लखनऊ पब्लिक कॉलेज सीतापुर रोड था। लेकिन सीतापुर की जगह हरदोई रोड लिखा गया। पेपर छूटने के कारण अभ्यर्थियों में आक्रोश का माहौल देखने को मिला। C.T.E.T. की बड़ी गलती की वजह से लोगों का पेपर छूट गया। थाना काकोरी क्षेत्र के सेक्टर-ई आम्रपाली योजना के पास अभ्यर्थियों ने खूब हंगामा भी किया।
सीटीईटी की परीक्षा के लिए 2296 केंद्र बनाए
बता दें कि देश भर में सीटीईटी की परीक्षा के लिए 2296 केंद्र बनाए गए थे। अभ्यर्थियों को समय से परीक्षा के लिए निकलने के निर्देश जारी किये गए थे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक थी, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 9:30 से 12 बजे तक हुई। इसके अलावा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में गोरखपुर और लखनऊ में परीक्षा देने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व पहुंचने के लिए निर्देश जारी किया था। सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया की गोरखपुर में देश के राष्ट्रपति आ रहे हैं और लखनऊ में एक राजनीतिक रैली है। इसलिए पहली और दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा देने वाले विद्यार्थी समय से पहले पहुंच जाएं।
Also Read : शिवपाल के ‘सियासी शो’ में मुलायम सिंह की एंट्री
92 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की गई परीक्षा
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 9 दिसंबर को देश में 92 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की गई। CTET 2018 परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर I और पेपर II। पेपर नं. 1 उन उम्मीदवारों को देना होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं। पेपर नं 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं। बता दें कि दो साल बाद होने जा रही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के प्राथमिक स्तर से बीएड डिग्रीधारियों को बाहर कर दिया गया था। सीबीएसई ने पिछले माह बड़े ही नाटकीय घटनाक्रम में सीटीईटी की अधिसूचना को तीन बार बदला और आखिरकार बीएड डिग्रीधारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।