सेंट्रल बार चुनाव : आखिरी दिन उत्साहजनक माहौल में प्रत्याशियों ने किया नामांकन
वाराणसी कचहरी में पूर्वांचल के सबसे बड़े सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन गहमागहमी रही. प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ परिसर में जुलूस निकाले और धूमधाम के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया. चुनावी माहौल में रंगी कचहरी का महौल उत्साहजनक रहा.
बता दें कि सेंट्रल बार एसोसिएशन 2024 का चुनाव 16 दिसम्बर को होना है, शनिवार को नामांकन पत्र लेने और दाखिल करने की अंतिम तिथि थी. सुबह से ही प्रत्याशियों के आमंत्रण पर समर्थक अधिवक्ता उनके बताए स्थान पर एकत्रित होने लगे.
Also Read : Varanasi में खड़े ट्रक में ट्रेलर ने मारी टक्कर, दोनों चालकों की मौत
महादेव के उद्घोष के साथ निकलते रहे जुलूस
प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ परिसर में जुलूस निकालकर हर हर महादेव के उद्घोष के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने जाते और वरिष्ठ अधिवक्ताओं से आशीर्वाद लेते देखे गये. इसी दौरान अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर अधिवक्ताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला. समाचार लिखे जाने तक अधिकतम प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था. शाम 4 बजे तक नामांकन पत्र दाखिले के बाद सभी प्रत्याशियो को डाटा उपलब्ध कराया गया. बता दें कि 16 दिसम्बर को छह हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर नये पदाधिकारी चुनेंगे.