सोहेल खान : ईद साथ मिलकर खुशियां मनाने का दिन
अभिनेता सलमान खान के परिवार के लिए ईद बहुत खास दिन होता है। सलमान खान के भाई सोहेल(Sohail) ने बताया कि ईद के दिन घरों में बहुत सारे मेहमान आते हैं।
सोहेल ने कहा, “हमारे शुभचिंतक दिन भर हमसे मिलने के लिए आते रहते हैं। यह हम लोगों के प्रति उनका प्यार है जो ईद मानने के लिए उन्हें घर तक ले आता है। वे हमारे माता-पिता के प्रति सम्मान और हम भाई-बहनों के लिए प्रेम की वजह से यहां आते हैं।”
इस ईद पर इतने बड़े खान परिवार में सलमान की छोटी बहन अर्पिता के बेटे के रूप में एक और सदस्य जुड़ गया है।
Also read : राष्ट्रपति चुनाव : कोविंद करेंगे बुधवार को कश्मीर का दौरा
सोहेल ने हंसते हुए कहा, “हां, यह ईद खास होने वाला है। हर ईद पर बाईजान की बड़ी फिल्म रिलीज होती है और इस बार भी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज हुई है, लेकिन इस दिन घर पर फिल्मों के बारे में चर्चा नहीं होती है और सब साथ मिलकर इस त्योहार का जश्न मनाते हैं।”
सोहेल ने कहा कि साल में कुछ मौकों पर पूरा परिवार इकट्ठा होता है और ईद उनमें से एक है। पिता और मां के जन्मदिन पर भी पूरा परिवार जुटता है। इन मौकों पर सलमान घर में मौजूद रहने की पूरी कोशिश करते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)