नकल पर लगाम के लिए शौचालय में लगवाए CCTV कैमरे
अलीगढ़ के एक कॉलेज ने नकल पर रोक लगाने का अनोखा तरीका अपनाया है। छात्र नकल न कर सके इसके लिए शौचायल (toilet) में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं है। ये मामला है अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज का जहां पुरुष शौचायल में कैमरे लगाए गए है। जिसके बाद से छात्रों का विरोध शुरू है।
नक़ल की पर्ची कपड़ों में छिपा कर लाते हैं
धर्म समाज डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ हेमप्रकाश ने कहा है कि लड़कों के टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि नकल को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि छात्र परीक्षा के दौरन नक़ल की पर्ची कपड़ों में छिपा कर लाते हैं और टॉयलेट में उसका प्रयोग करते हैं।
Also Read : दलित की बर्बरता पूर्वक पिटाई, मौत
उन्होंने कहा कि यह किसी भी तरह से निजता का हनन नहीं हो रहा है छात्रों को विरोध नहीं करना चाहिए। एक छात्र राजकुमार का कहना है कि इससे उनकी निजिता भंग होगी। क्योंकि सिसिटीवी कैमरे की फुटेज प्रिंसिपल व प्रॉक्टर दोनों के ऑफिस में देखे जा सकते हैं। दरअसल, कॉलेज की प्रॉक्टर भी एक महिला हैं, जिस कारण छात्र खुद को असहज महसूस कर रहे हैं।
अंदरुनी जगहों पर युवक नक़ल की पर्ची लेकर आते हैं
कॉलेज में लड़कों के टॉयलेट्स में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर डीएस कॉलेज की महिला प्रॉक्टर ने तर्क दिया कि शरीर के अंदरुनी जगहों पर युवक नक़ल की पर्ची लेकर आते हैं। जहां हम नहीं देख सकते और वो जाकर टॉयलेट में पर्ची निकालते हैं। इसलिए टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)