सुशांत की बहनों के खिलाफ रिया की शिकायत पर CBI ने मांगी कानूनी राय
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती द्वारा उनकी दो बहनों और दिल्ली के एक डॉक्टर के खिलाफ दायर की गई एक नई प्राथमिकी पर कानूनी राय मांगी है। रिया द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में अभिनेत्री ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के साथ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ अवसाद व तनाव की समस्या से जूझने में सुशांत की मदद करने के बहाने फर्जी पर्चा बनाने का आरोप लगाया है।
सीबीआई के एक सूत्र ने कहा है कि एजेंसी जल्द ही इस मुद्दे पर फैसला लेगी, हालांकि सीबीआई अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सूत्र ने कहा कि सीबीआई कानूनी राय ले रही है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त को पटना पुलिस की प्राथमिकी को केंद्र के निर्देशानुसार केंद्रीय एजेंसी को सौंपने की मंजूरी दी थी।
यह भी पढ़ें: भाजपा मुख्यालय में कोरोना की दस्तक, BJP अध्यक्ष हुए संक्रमित
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 50 लाख के पार
यह भी पढ़ें: इस लड़की को मिला ईश्वरीय वरदान, जमीन देखकर बता देती है- कहां है पानी !
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)