27 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने की छापेमारी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीयकृत बैंक से जुड़े 27 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में छापेमारी की।
सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, यह छापेमारी बैंक अधिकारियों और निजी कंपनी के मालिकों के साथ धोखाधड़ी के तीन अलग-अलग मामलों में शिकायत दर्ज होने के बाद हुई है।
सीबीआई ने सोलोमन कंसल्टिंग और लैंसर हेल्थकेयर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
also read : भारत, स्पेन : आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ
सीबीआई अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, “ये छापेमारी दिल्ली, गाजियाबाद और गुरुग्राम के 10 स्थानों पर की गई।”
अधिकारियों के अनुसार, सीबीआई ने लैंसर हेल्थकेयर के निदेशकों राजकुमार कर्णवाल और मनीष कुमार कर्णवाल के आवास और कार्यालय पर तलाशी ली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)