उन्नाव रेप कांड के आरोपी कुलदीप सेंगर के कई ठिकानों पर CBI का छापा
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बहुचर्चित रेप और हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत अन्य आरोपियों के ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है।
सीबीआई की टीम ने रविवार कुलदीप सेंगर का कच्चा चिट्ठा तलाशने के लिए घर समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
सीबीआई की छापेमारी-
सूबे के उन्नाव जिले में रेप पीड़िता के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने अपनी सक्रियता को कई गुना बढ़ा दिया है।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, सीबीआई को 7 दिनों में केस की जांच पूरी करनी है। इसी क्रम में बीते शनिवार को सीबीआई की दो टीमें जांच के लिए उन्नाव और सीतापुर जिला जेल पहुंची थी।
वहीं, रविवार को सीबीआई की टीम ने एक साथ 17 जगहों पर छापेमारी की है जिसके तहत सीबीआई ने लखनऊ, उन्नाव, बांदा, फतेहपुर जिलों में छापा मारा है।
उन्नाव रेप के सभी मामले दिल्ली ट्रांसफर-
उन्नाव रेप पीड़िता मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का असर दिखने लगा है। जिसके तहत एक ओर जहां सीबीआई ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। वहीं, उन्नाव रेप पीड़िता से संबंधित सभी मामलों को दिल्ली में ट्रांसफर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि, सभी मामले दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में ट्रांसफर किये गये हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की सुनवाई तुरंत शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: उन्नाव बलात्कार पीड़िता को निमोनिया, हालत अब भी गंभीर
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप केस दिल्ली ट्रांसफर, CJI का आदेश – सात दिन में पूरी कीजिए तफ्तीश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)