ओओए के पूर्व सचिव के आवास व कार्यालय पर CBI का छापा
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को जमीन हथियाने के मामले में ओडिशा ओलंपिक एसोसिएशन (ओओए)(Odisha Olympic Association) के पूर्व सचिव आशीर्बाद बेहरा के आवास तथा कार्यालय पर छापेमारी की। जांच एजेंसी की आठ सदस्यीय टीम ने कटक में बाराबती स्टेडिम स्थित उनके कार्यालय एवं आवास पर छापेमारी को अंजाम दिया।
छापेमारी के दौरान कई जरूरी दस्तावेजों को जब्त किया गया और ओओए के कई अधिकारियों से पूछताछ की गई।
सर्वोच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने महालेखाकार (अकाउंटैंट जनरल) की रिपोर्ट के आधार पर बाराबती स्टेडियम में वित्तीय अनियमितता तथा जमीन हथियाने के आरोपों को लेकर तीन अप्रैल को सीबीआई को मामले की जांच का आदेश दिया था।
ओओए को बाराबती स्टेडियम के निर्माण के लिए सन् 1949 में 22 एकड़ सरकारी जमीन पट्टे पर दी गई थी, लेकिन सन् 1970 के दशक के मध्य में दो एकड़ जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया।
Also read : अमेरिका के साथ चीन कोरियाई प्रायद्वीप पर समन्वय को तैयार
सूत्रों ने कहा कि हथियाई गई जमीन को ओओए ने पैसे कमाने के लिए उप-पट्टे पर विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दे दिया। जमीन पर बाराबती पैलेस तथा 23 दुकानें बनी हैं।
भूमि के पट्टे में बरती गई अनियमितता को लेकर कटक के जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक कमेटी ने सितंबर 2016 में अपनी रिपोर्ट सौंपी।
सर्वोच्च न्यायालय ने बेहरा को मार्च 2016 में कहा था कि जांच के दौरान वह ओओए के सचिव पद से दूर रहें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)