सावधान: गेम नहीं मौत डाउनलोड कर रहे हैं आपके बच्चे, इन गेम्स से करें आज ही तौबा…
बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई गेमिंग का दीवाना है, जिसको खेलकर वह अपना मूड चेंज करता है और कुछ हद तक गेम खेलना सही भी रहता है. वहीं दूसरी ओर वो गेम आपकी लिए खतरा या मौत की वजह बन जाए तो अलर्ट होना तो बनता ही है. इस बात का जिक्र करते ही आपके जहन में ब्लू वेल गेम की याद ताजा हो गई होगी. इसे सरकार ने साल 2017 में बैन कर दिया था, लेकिन अब एक बार फिर एक ऐसा ही गेम बच्चों को अपना शिकार बना रहा है. इसकी वजह से बच्चे टास्क के नाम पर अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं.
जब बच्चे ने 14वीं मंजिल से लगा दी छलांग
इस गेम से जुड़ा एक ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है. इसमें एक 15 साल के बच्चे ने गेम में मिले टास्क को पूरा करने के लिए 14 वीं मंजिल से छलांग लगा दी. यह मामला सामने आते ही एक बार गेम का खतरा दूसरे बच्चों पर मंडराने लगा है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन यह गेम कौन सा है इस बात का पता नहीं चल पाया है. लेकिन मृत बच्चे के कमरे से एक मैप बरामद हुआ है, जिससे यह दर्शाया गया है कि सुसाइड किस तरह से करना है.
कौन से गेम ने ली बच्चे की जान ?
अब सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि बच्चे इन गेम्स को किस तरह खेलते हैं जो भारत में प्रतिबंधित हैं ? यदि पुणे के मामले की बात की जाए तो यह एक नया गेम हो सकता है जिस पर शायद अभी कोई ध्यान नहीं दिया गया है. अगर कोई सुसाइड गेम बैन है, तो बच्चे इंटरनेट पर गेम्स की APK फ़ाइल खोजकर उसे इन्स्टॉल कर लेते हैं. इसलिए, बच्चों को फोन देने से पहले 100 बार सोचिए. और अगर बच्चे को फोन दे भी दिया है तो हर दिन उनके व्यवहार और फोन पर नजर रखें.
इन गेम्स को कहें ”नो”
Blue Whale Game के अलावा दूसरे कौन-से गेम्स इंटरनेट पर बहुत ही खतरनाक हैं ? यह जानना भी महत्वपूर्ण है, इसलिए हम आपको तीन ऐसे गेम्स बताएंगे जो आपको बच्चों के सिस्टम या मोबाइल फोन में देखते ही अलर्ट हो जाना पड़ेगा…
The Ghost Pepper Challenge
गेम में खिलाड़ियों को अपने मुंह में दुनिया की सबसे तीखी मिर्च भूत झोलकिया (Bhoot Jholakia) रखने के लिए कहा जाता है और फिर रिएक्शन रिकॉर्ड का करना होता है. भूत झोलकिया मुंह में बहुत दर्द करता है और बहुत से लोगों को कई प्रतिक्रियाएं होती हैं. इस तरह के गेम और भूत झोलकिया की वजह से अधिक प्रतिक्रियाएं बच्चे की जान को खतरा रहता है.
The Cinnamon Challenge
दालचीनी शरीर के लिए अच्छी है, लेकिन ज्यादा मात्रा में इसे खाने से सेहत खराब हो सकती है. इस गेम में बच्चों को बिना पानी पिए दालचीनी खाने को मजबूर किया जाता है. आप शायद नहीं जानते होंगे कि बिना पानी के दालचीनी खाने से गले में दर्द हो सकता है. इससे आपके फेफड़े भी चोक हो सकते हैं और इस चैलेंज ने कई लोगों को मार डाला है.
Also Read: आईफोन प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, कम हुए एप्पल के दाम…
Ice and Salt Challenge
इंटरनेट पर लोकप्रिय ये गेम भी बच्चों के लिए बहुत खतरनाक हैं. इस खेल में आपको पहले शरीर पर नमक डालने को कहा जाता है. नमक डालने के बाद शरीर पर बर्फ लगाने के लिए कहा जाता है. इस गेम में खिलाड़ियों को लंबे समय तक दर्द सहना होता है. यह गेम आपके बच्चे को मार भी सकता है. शरीर पर बर्फ, पानी और नमक की वजह से सेकंड और थर्ड डिग्री बर्न हो सकता है, जो जान तक ले सकता है.