सावधान: एक जूलाई से बदलेंगे कई नियम, जानिए पूरी जानकारी…
जुलाई का महीना कल से शुरू हो जाएगा. और 1 जुलाई से ही कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. हर महीना नए बदलावों को लेकर आता है. ऐसे ही कई नए नियम एक जुलाई से भी लागू होने जा रहे हैं. जिनका आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा.एक नागरिक होने के नाते इन बदलावों के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. जुलाई महीने में गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में कई बदलाव होने वाले हैं. इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जुलाई महीने में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट को भी जारी कर दिया है. ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़े कोई कामकाज कराने जाना चाहते हैं, तो आपको बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट के बारे में पता होना जरूरी है. इसी कड़ी में आज हम आपको बदले जा रहे नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं।
पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव…
सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल-डीजल की कीमत तक के नए रेट जारी करती हैं. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. अगर इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहीं तो तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करने पर विचार कर सकती है. ऐसे में अगले महीने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है।
एलपीजी गैस की कीमत में बदलाव…
देश की सरकारी तेल कंपनियों की ओर से हर महीने एलपीजी गैस की कीमत तय की जाती है या फिर संशोधित की जाती है. इस बार भी 1 तारीख को एलपीजी गैस की कीमत में बदलाव होने की उम्मीद है. मई और अप्रैल के दौरान 19 किलो वाले कमर्शियल यूज वाले गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी, लेकिन 14 किलो वाले गैस सिलेंडर प्राइस के दाम नहीं बदले गए थे. इस कारण इस बार संभावना लग रही है कि रसोई गैस की कीमतें कम हो सकती है.
फुटवियर कंपनियों के लिए क्यूसीओ जरूरी…
1 जुलाई 2023 से देश में खराब क्वालिटी वाले फुटवियर के मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री पर प्रतिबंध लगने जा रहा है. सरकार ने फुटवियर यूनिट्स को क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (क्यूसीओ) लागू करने का आदेश दिया है. जिसके तहत फुटवियर कंपनियों के लिए क्यूसीओ अनिवार्य कर दिया गया है. वर्ल्ड ट्रेड ऑग्रेनाइजेशन (डब्ल्यूटीओ) के नियमों का पालन करते हुए सरकार ने फुटवियर कंपनियों के लिए कुछ मानक पेश किए हैं. अब फुटवियर कंपनियों को इन नियमों के मुताबिक जूते-चप्पल बनाने होंगे. फिलहाल QCO के दायरे में 27 फुटवियर प्रोडक्ट शामिल हैं, लेकिन अगले साल बाकी 27 प्रोडक्ट भी इस दायरे में लाए जा सकते हैं.
खाता संख्या से पैन-आधार लिंक होना जरूरी…
आयकर विभाग ने 31 मार्च की पूर्व समय सीमा से 30 जून, 2023 तक स्थायी खाता संख्या पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. अगर ये लिंक नहीं किया जाता है तो 1 जुलाई से व्यक्ति का पैन निष्क्रिय हो जाएगा. आधार को पैन से लिंक करने के लिए 1000 रुपये लेट फीस का पेमेंट करना होगा. अगर ये भुगतान नहीं किया जाता है तो आपका पैन कार्ड लिंक नहीं हो पाएगा. पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं हो पाने पर आप आईटीआर से लेकर सरकारी योजनाओं से जुड़े कई काम नहीं कर पाएंगे.
बैंक लॉकर एग्रीमेंट जरूरी…
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों के लिए नए लॉकर एग्रीमेंट के नवीनीकरण को 31 दिसंबर, 2023 तक पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की है, जिसमें 30 जून तक 50 प्रतिशत और 30 सितंबर तक 75 प्रतिशत लिमिट शामिल है. बैंकों को स्टाम्प पेपर पर लॉकर एग्रीमेंट तैयार करना आवश्यक है. और वे कस्टमर्स को बिना किसी लागत के स्टाम्प पेपर उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदार हैं. संशोधित एग्रीमेंट लॉकर धारकों के हितों की रक्षा के लिए बनाया गया है. आरबीआई को अब उम्मीद है कि बैंक 30 जून तक 50 प्रतिशत नामांकन और 30 सितंबर तक 75 प्रतिशत नामांकन हासिल हो जाएगा।
एडवांस टैक्स पेमेंट आवश्यक…
वेतनभोगी कर्मचारी और व्यवसाय जिनकी वित्तीय वर्ष के लिए अनुमानित कर देनदारी 10,000 रुपये से अधिक है. उन्हें वर्ष के दौरान किश्तों में एडवांस टैक्स का भुगतान करना आवश्यक है. वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए, नियोक्ता आवश्यक टैक्स में कटौती करेगा और अगर उनके पास आय का कोई अन्य सोर्स नहीं है, तो उन्हें एडवांस टैक्स का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. चार किश्तों में एडवांस टैक्स का भुगतान करना होगा. जिसमें 15 प्रतिशत की पहली किस्त का भुगतान 15 जून, 2023 तक किया जाना है.
आईटीआर फाइल करना जारूरी…
वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. टैक्सपेयर्स को हर साल आईटीआर फाइल करना होता है. ऐसे में अगर आपने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है तो समय रहते फाइल कर लें. अगर 31 जुलाई के अंदर आईटीआर फाइल नहीं किया गया तो ऐसी स्थिति में आपको 5000 रुपए जुर्माना भरना पड़ सकता है.
बैंक 15 दिनों तक रहेंगे बंद…
भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई की ओर से जुलाई 2023 में बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी गई है. जिसके मुताबिक, जुलाई में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. अगले महीने अलग-अलग राज्यों में साप्ताहिक छुट्टियों और त्योहारों के कारण 15 दिनों तक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें. क्योंकि अगर बैंकों की छुट्टियां शुरू हो गईं तो आप ये जरूरी काम नहीं कर पाएंगे. लेकिन इन छुट्टियों के बीच आपको ऑनलाइन लेनदेन में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
CA की पढ़ाई में भी होगा बदलाव…
बता दे कि चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. जो 1 जुलाई से प्रभावी होगा. सरकार ने सीए सिलेबस के लिए नई योजना को मंजूरी दे दी है. इसके तहत आर्टिकलशिप प्रोग्राम की अवधि भी घट जाएगी।
read also- आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों को काले कपड़े पहनने पर रोक, जानिए इस फरमान की वजह