बच्चों को बचाने के लिए अजगर से भिड़ गई ये ‘मां’
मेरठ (merath) के सीना गांव में एक महिला के हौंसले के आगे अजगर भी पस्त हो गया। महिला ने अपनी जान की परवाह किए बिना अजगर को पकड़ लिया और बोरी में बंद कर दिया। सीना गांव में बाहरी ओर सईदा खातून का मकान है। कई दिनों से वहां आसपास अजगर का एक जोड़ा दिखाई दे रहा था।
महिला को अपने बच्चों की चिंता सता रही थी
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया।उधर, महिला को अपने बच्चों की चिंता सता रही थी। उसको डर था कि ये अजगर उसके बच्चों को कोई नुकसान न पहुंचा दें।
Also Read : हीरो की तरह एंट्री मारकर कॉस्टेबल ने ऐसे बचाई इज्जत..
गुरुवार दोपहर जैसे ही आठ-दस फुट लंबा अजगर का जोड़ा बांबी से बाहर निकला वैसे ही सईदा बोरी लेकर अकेली ही उसे पकडऩे के प्रयास में जुट गई। इसी दौरान एक अजगर बांबी में वापस चला गया जबकि दूसरे को सईदा ने पूछ से पकड़ लिया और बोरी की ओर खींचने लगी।
अजगर को पकड़कर बोरी में बंद कर दिया
एक बारगी तो अजगर महिला पर हावी होता दिखा, लेकिन इसी बीच एक पुरुष भी मदद को पहुंच गया और मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर बोरी में बंद कर दिया। वहीं वन विभाग के रेंजर जगन्नाथ सिंह ने बताया कि वन विभाग के स्टाफ ने अजगर को कब्जे में लेकर सुरक्षित वन क्षेत्र में छुड़वा दिया है। दूसरे को भी जल्द पकड़ा जाएगा।
दैनिक जागरण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)