नेता के वाहन से हो रही थी पशु तस्करी, आठ गोवंश बरामद
वाराणसी के रोहनिया थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम तस्करी के लिए पिकअप से बिहार ले जाये जा रहे आठ गोवंश को बरामद किया. इसके साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को तस्करों ने बताया कि बरामद पिकअप वाहन के मालिक का नाम नेता है. वह मिर्जामुराद क्षेत्र में नेतागिरी करता है.
जानकारी के मुताबिक अखरी पुलिस चौकी के प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नम्बर की पिकअप से आठ गोवंश को लेकर तस्कर बिहार जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने लठिया तिराहा पर वाहन चेकिंग शुरू किया. कुछ देर बाद एक पिकअप वाहन आता दिखा. पुलिस ने उसके चालक को रूकने का जैसे ही इशारा किया वह वाहन घुमाकर दूसरी तरफ भागने लगा. इसके बाद पुलिस घेराबंदी कर नेशनल हाईवे स्थित राधा स्वामी सत्संग आश्रम के पास पिकअप को रोक लिया. तलाशी में वाहन से आठ गोवंश मिले. इनमें तीन गाय और पांच सांड़ थे.
Also Read : शादी में गया डाक्टर का परिवार, फ्लैट से लाखों की चोरी
रस्सी से बांधकर गोवंशों को ठूंसा गया था, मुंह से निकल रहा था झाग
पुलिस ने बताया कि सभी गोवंश को बड़ी बेरहमी से रस्सियों से बांधकर ठूंसा गया था. हालत यह थी कि इन मवेशियों के मुंह से झाग निकल रहा था. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये तस्करों में चालक राजन कुमार और शमशुद्दी उर्फ धर्मेंद्र है. दोनों राजातालाब थाना क्षेत्र के कचहरिया हरिनामपुर के निवासी हैं. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि पिकअप वाहन मालिक का नाम नेता है और वह मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजुरी गांव का निवासी है. वह क्षेत्र में नेतागिरी करता है. कई नेताओं और पुलिस अधिकारियों से अपने सम्बंधों का दावा करता है. पुलिस ने पिकअप वाहन को सीज कर दिया और गोवंश को छितौनी कोट स्थित कान्हा उपवन गौशाला भेजवाया. पशु तस्करों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.