कैट 2019 रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
आईआईएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट), कोझिकोड़ ने कैट 2019 रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ा दिया है। ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कैट 2019 का रजिस्ट्रेशन अब 25 सितंबर, 2019 तक किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन लिंक 25 सितंबर को शाम 5 बजे बंद हो जाएगी।
यहां से करें आवेदन
कैट 2019 की रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ जाने से जो उम्मीदवार अभी तक रजिस्ट्रेशन करने से छूट गए थे, अब वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को iimcat.ac.in पर विजिट करना होगा।
यह भी पढ़ें : उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए घरेलू कंपनियों को बड़ी राहत
ये टाइम टेबल
आपको बताते चलें कि यूजर आईडी और पासवर्ड पाने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा करना अनिवार्य है। ये यूजर आईडी और पासवर्ड आने वाले सभी कैट 2019 एडमिशन प्रासेस में काम आएगी। वहीं, ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के मुताबिक कैट 2019 का एडमिट कार्ड 23 अक्टूबर से 24 नवंबर, 2019 तक उपलब्ध होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)