गेंद से छेड़छाड़ करने पर होगी ये सख्त सजा!
लगातार सामने आ रहे बॉल टेंपरिंग के मामलों पर लगाम लगाने के लिए आईसीसी कड़े कदम उठाने वाली है। खबरों के मुताबिक इस महीने के आखिर में होने वाली सालाना कॉन्फ्रेंस में आईसीसी गेंद से छेड़छाड़ के मामलों में कठोर सजा की पैरवी करेगी।
कप्तान दिनेश चांदीमल बॉल टेंपरिंग मामले में फंस गए हैं
आईसीसी इस तरह के अपराधों को लेवल दो से लेवल तीन का करने पर विचार कर रही है। अभी तक लेवल दो के अपराध में एक टेस्ट या दो वनडे के लिये प्रतिबंध का प्रावधान है जबकि लेवल तीन में खिलाड़ी पर चार टेस्ट या आठ वनडे का प्रतिबंध लगाया जाता है।आपको बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल बॉल टेंपरिंग मामले में फंस गए हैं।
Also Read : बेवफाई से नाराज पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट काटने की दे डाली सुपारी
उन्हें आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.2.9 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। दूसरे टेस्ट के बाद इस मामले में दिनेश चांदीमल को सुनवाई का सामना करना पड़ेगा।वैसे दिनेश चांदीमल ने गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों को सिरे से नकारा है।
डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट दोषी पाए गए थे
हालांकि रिप्ले के दौरान देखा गया कि चांदीमल ने अपनी जेब से मिठाई निकाली और मुंह में डाली। उन्होंने गेंद पर कुछ चीज भी लगायी। हाल ही में बॉल टेंपरिंग मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट दोषी पाए गए थे।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)