दस्तावेज में हेराफेरी करना पड़ा महंगा, पूर्व लेखपाल व राजस्व कर्मियों पर FIR
यूपी में सरकारी कर्मचारियों की घिनौनी हरकतें रुकने का नाम नहीं ले रही है। मीरजापुर के लालगंज तहसील के हलिया ब्लॉक के मुड़पेली गंजरिया गांव में जमीन के दस्तावेज में हेराफेरी करने के आरोपित सेवानिवृत्त लेखपाल सहित तीन राजस्व कर्मियों के विरुद्ध हलिया थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। मुड़पेली व उमरिया गांव में फर्जी ढंग से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर ब्लॉक प्रमुख सहित आठ लोग के नाम 46 बीघा 15 बिस्वा जमीन दर्ज करने के मामले में सच सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: 2019 में ‘गुरु चेले’ की नींद उड़ाएगा ये गठबंधन : मायावती
रविवार देर रात रजिस्ट्रार कानूनगो ओम प्रकाश तिवारी ने तीनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया। तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि लेखपाल माताम्बर दुबे सेवानिवृत्त हो चुका है। राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी वर्तमान में सदर तहसील और जगदीश सिंह लालगंज तहसील के नौगवां गांव में लेखपाल के पद पर तैनात हैं। प्रथमदृष्टया तीनों दोषी पाये गये हैं।
हैरान करने वाली बात है कि इतना सबकुछ लेखपालों और राजस्वकर्मियों के खेल से हाता रहा। लेकिन जिस समय इस हरकत को अंजाम दिया गया किसी भी अधिकारी को भनक तक नहीं लगी। यदि अधिकारी भी इसी तरह से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करेंगे तो गरीबों को न्याय कैसे मिलेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)