दिल्ली में कैंडल मार्च, पुलिस ने लगाए बैरिकेड, पानी की बौछार भी की
उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शुक्रवार देर रात निधन हो गया। रेप पीड़िता की मौत के बाद लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और ज्यादा भड़क गया।
सपा और कांग्रेस ने लखनऊ में इसे लेकर प्रदर्शन किया।
पूर्व मुख्यमंत्रियों अखिलेश यादव और मायावती ने राज्य सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने उन्नाव पहुंची थीं।
दूसरी ओर, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्ली में लोग राजघाट से इंडिया गेट तक प्रदर्शन कर रहे हैं।
सुरक्षा को लेकर कैंडल मार्च
पुलिस ने की प्रदर्शनकारियों पर पानी बौछारदिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कैंडल मार्च निकाला जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने राजघाट से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाला तो रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड लगाए लेकिन प्रदर्शन कर रहे पुरुष और महिलाओं ने बैरिकेड पर चढ़ते हुए उसे गिराने की कोशिश की।
इस बीच पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पानी की बौछार भी की।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिजनों को मदद का ऐलान किया है।
योगी सरकार पीड़िता के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद देगी।
यह धनराशि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दी जाएगी।
आर्थिक मदद का चेक सौपेंगे
उन्नाव के जिला अधिकारी पीड़िता के परिजनों से मिलकर उनको आर्थिक मदद का चेक सौपेंगे।
इसके अलावा सरकार की तरफ से परिवार को पीएम आवास योजना के तहत घर देने का भी ऐलान किया गया है।
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को गुरुवार को जिंदा जलाने की कोशिश
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को गुरुवार को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी, जिसमें पीड़िता 95 फीसदी तक झुलस गई थी।
इसके बाद पीड़िता को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।