प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को बिहार के दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना की मंजूरी दे दी है। एम्स को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत स्थापित किया जाएगा। कैबिनेट ने इस एम्स के लिए एक निदेशक की भी मंजूरी दी है।
परियोजना की कुल लागत करीब 1264 करोड़ रुपये
परियोजना की कुल लागत करीब 1264 करोड़ रुपये है और भारत सरकार की मंजूरी मिलने के 48 महीनों के अंदर इसका निर्माण पूरा किया जाना है।
केंद्र सरकार ने कहा कि नए एम्स में 100 अंडर-ग्रेजुएट एमबीबीएस सीट और 60 बी.एससी नर्सिग सीट होंगी। इसके साथ ही इसमें 15-20 सुपर स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट और 750 बेड होंगे।
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर जारी, 40 विधायक पाए गए संक्रमित
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के विधायक की कोरोना से मौत, मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक
यह भी पढ़ें: इस लड़की को मिला ईश्वरीय वरदान, जमीन देखकर बता देती है- कहां है पानी !
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)