BYJU’S के सीईओ अर्जुन मोहन ने दिया इस्तीफा…

अब संस्थापक रवींद्रन संभालेंगे पदभार...

0

BYJU’S: बुरे समय से गुजर रही एडुटेक कंपनी बायजू को मुश्किल समय में एक और बड़ा झटका लगा है. बीते सात माह पहले ही सीईओ बनाए गए अर्जुन मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी कंपनी ने सोमवार को दी है. आपको बता दें कि, अर्जुन मोहन के इस्तीफा देने के बाद अब यह पद बायजू के संस्थापक रवींद्रवन संभालेंगे.

मोहन के इस्तीफे की जानकारी देते हुए कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि, ”बायजू रवीन्द्रन कंपनी के डेली ऑपरेशन को आगे बढ़ाने के लिए और अधिक व्यावहारिक तरीका अपनाएंगे. अर्जुन मोहन अब एक बाहरी सलाहकार की भूमिका निभाएंगे. बदलाव के इस चरण में कंपनी और उसके संस्थापकों को शिक्षण प्रौद्योगिकी को लेकर अपनी विशेषज्ञता के जरिए मार्गदर्शन देंगे.”

मुश्किल समय में मोहन ने कंपनी को आगे बढाया – रवींद्रन

मोहन के इस्तीफे के बाद कंपनी के संस्थापक रवींद्रन ने कहा है कि, ”मोहन ने चुनौतीपूर्ण दौर में कंपनी को आगे बढ़ाया. हम उनके आभारी हैं. कंपनी ने अब अपने व्यवसाय को द लर्निंग ऐप, ऑनलाइन क्लासेस और ट्यूशन सेंटर व टेस्ट-प्रीप तक सीमित कर लिया है. इसके आगे उन्होंने कहा है कि, इनमें से प्रत्येक इकाई को अलग-अलग लोग संचालित करेंगे. यह पुर्नगठन बायजूस 3.0 की शुरुआत का प्रतीक है”

यह कंपनी कुछ समय पहले नकदी की कमी से जूझ रही थी, इसलिए उसने देश भर में कार्यालयों को खाली कर दिया था. कंपनी ने केवल बेंगलुरु में अपना मुख्यालय रखा है.इसके साथ ही बायजू के भारत के सीईओ अर्जुन मोहन की बिजनेस रिस्ट्रक्चरिंग योजना में कार्यालय छोड़ने का एक हिस्सा शामिल है और बाद में BYJU’S ने एक बार फिर बड़ी छंटनी की थी.

Also Read:  ZEE वाले सुभाष चंद्रा को सेबी ने दी बड़ी राहत !

दैनिक कामकाज की देखभाल करेंगे रवींद्रन

शिक्षण प्रौद्योगिकी कंपनी थिंक एंड लर्न के संस्थापक बायजू रवींद्रन कंपनी के दैनिक कामकाज की देखभाल करेंगे. यह निर्णय कंपनी के सीईओ अर्जुन मोहन के इस्तीफे के बाद लिया गया है. सोमवार को कंपनी ने एक बयान में कहा कि, ”बायजू रवीन्द्रन कंपनी के दैनिक कामकाज को सुधारने के लिए अधिक व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाएंगे. मोहन अब बाहरी सलाहकार रहेंगे. कंपनी और उसके संस्थापक शिक्षण प्रौद्योगिकी में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करके बदलाव के इस चरण में मार्गदर्शन देंगे.”

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More