ऐसा करने से कैरियर में मिलती है सफलता…
इस साल आज रखा जाएगा आखिरी प्रदोष व्रत
Pradosh Vrat : हिन्दू धर्म में त्रयोदशी तिथि का महत्त्व है इसलिए इस दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है. कहते हैं कि यह दिन भगवान भोले नाथ को समर्पित होता है. महादेव को प्रसन्न करने के लिए यह दिन उत्तम होता है. बता दें कि जब प्रदोष व्रत रविवार को पड़ता है तब इस दिन को रवि प्रदोष व्रत कहा जाता है. साल 2023 का आखिरी प्रदोष व्रत आज यानी कि 24 दिसंबर 2023, रविवार को रखा जाएगा. यह रवि प्रदोष व्रत रखने और इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं और लंबी-सेहतमंद जिंदगी मिलती है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
आइए जानते हैं रवि प्रदोष के अचूक उपाय…
-रवि प्रदोष व्रत के दिन जल्दी स्नान करके भगवान शिव को गंगाजल और गाय के दूध से स्नान कराएं. इसके बाद पंचाक्षरी मंत्र का जप करें. ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
– इस दिन शिव जी की पूजा करने के साथ-साथ सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा करने से कैरियर में सफलता मिलती है.
– इस दिन दिन पीले चंदन का लेपन बनाकर शिवलिंग पर त्रिपुंड बनाएं. फिर बेलपत्र पर शहद लगाकर दाहिने हाथ से शिवलिंग पर चढ़ाएं और मन में अपनी मनोकामना कहें. ये उपाय प्रदोष काल में करना ज्यादा फलदायी माना गया है.
– प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें. साथ ही माता पार्वती को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें. यह उपाय वैवाहिक सुख दिलाता है.
-प्रदोष व्रत के दिन व्रत-पूजा का पूरा फल तभी मिलता है जब विधि-विधान से इसे किया जाए. साथ ही दान जरूर किया जाए. प्रदोष व्रत के दिन सफेद चीजों जैसे चावल, दही, दूध का दान करना चाहिए. ऐसा करने से करियर में तरक्की मिलती है. नए रास्ते खुलते हैं, बाधाएं दूर होती हैं.
Horoscope 24 December 2023 : आज इन राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ ….
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Journalist Cafe इसकी पुष्टि नहीं करता है.)