न्यूज़ इंडिया चैनल का ब्यूरो चीफ रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार!

0

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक पत्रकार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी के महानिदेशक बीएल मेहरड़ा ने इस पूरे मामले पर कहा है कि, ” आरपीएस के नाम पर 60 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है. आरोपी जोधपुर की सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) छवि शर्मा के नाम पर यह रिश्वत की राशि मांगी है. इस पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर एजेंट बने कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया है” वही पत्रकार पर एसीबी के इस एक्शन से जोधपुर में हंगामा मच गया है, लोग एसीबी का जमकर विरोध करते नजर आ रहे हैं.

एसीबी के महानिदेशक ने दी ये जानकारी

रिश्वतखोरी के इस मामले की जांच करत रहे एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया है कि, ”एसीबी के एडिशनल एसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम ने रिश्वत मामले में एक न्यूज़ चैनल के कथित पत्रकार नवीन दत्त को 60 हजार रुपए की रिश्वत के साथ दबोचा है. आरोपी ने परिवादी को जोधपुर के सरदारपुर पुलिस थाने में दर्ज दो मामलों में मदद करने के एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत की राशि मांगी थी. आरोपी सहायक पुलिस आयुक्त छवि शर्मा के नाम पर यह रिश्वत मांग रहा था. इसको लेकर वह परिवादी को लगतार परेशान कर रहा था, परिवादी की शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने सत्यापन कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. ”

Also Read: हिन्दी पत्रकारिता दिवस: जानें पत्रकारिता के विकास की कहानी…

60 हजार की रिश्वत ले रहा था आरोपी पत्रकार

इसके आगे बोलते हुए एसीबी ने बताया है कि, ”कथित पत्रकार को पुलिस अधिकारी के नाम पर 60000 रुपए की दलाली लेते हुए दबोचा है, इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त छवि शर्मा का भी नाम सामने आया है. आरोपी ने छवि शर्मा के नाम से इस रिश्वत की मांग की थी. इसको लेकर अब एसीबी की टीम पुलिस अधिकारी छवि शर्मा की भूमिका को लेकर भी जांच करने में जुट गई है. एसीबी आरोपी नवीन दत्त से इस प्रकरण को लेकर लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More