बुमराह ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज…
बुमराह ने 2 ओवर के अंदर ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज बुमराह ने भारत की वापसी करा दी है.चौथे दिन लंच के बाद बुमराह ने 2 ओवर के अंदर ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया ,जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर आ गई . इसी के साथ बुमराह ने टेस्ट इतिहास में 200 विकेट भी पूरे कर इतिहास रच दिया है.
कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज…
बता दें कि, जसप्रीत बुमराह भले ही भारत के लिए मैच के हिसाब से संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज है लेकिन, गेंद के मामलें में उनसे आगे कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं है. बुमराह सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज है. उन्होंने अब तक कुल टेस्ट मैच में 8484 गेंद डाली और 200 विकेट हासिल किये जबकि मोहम्मद शमी ने यह कारनामा 9896 गेंदों में हासिल किया था.
बुमराह ने 44 मैच में हासिल किया कारनामा…
बता दें कि, जसप्रीत बुमराह ने यह कारनामा अपने कैरियर के 44 वें मैच में हासिल किया. MCG ग्रांड में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में दूसरा विकेट हासिल करते ही बुमराह ने यह कारनामा अपने नाम कर लिया. बुमराह ने मैच में एक बार फिर ट्राविस हेड को अपना शिकार बनाकर यह मुकाम हासिल किया और इसके साथ ही 44 मैचों में 200 विकेट लेने वालों में बुमराह ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कसिगो रबादा के साथ शामिल हो गए हैं.
ALSO READ : रिश्ता हुआ तार- तार….दादा, पिता और चाचा ने मासूम को बनाया हैवानियत का शिकार…
सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय…
बता दें कि, 200 वां विकेट लेने के साथ बुमराह सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीत गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने शमी को पीछे छोड़ दिया है. कुल मिलाकर जसप्रीत बुमराह वकार यूनिस, देल स्तेन,रबादा के बाद सबसे तेज 200 विकेट लेने चौथे गेंदबाज बन गए हैं.
ALSO READ : साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश, ,120 लोगों की हुई मौत…
सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज…
वकार यूनुस- 7725
डेल स्टेन- 7848
कागिसो रबाडा- 8154
जसप्रीत बुमराह- 8484
मैल्कम मार्शल -9234