SSP ने पूरी की सिपाही की अंतिम इच्छा, हर तरफ हो रही तारीफ…
यूपी के बुलंदशहर में एसएसपी ने एक सिपाही की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए मृतक सिपाही की पत्नी को 22 लाख रुपये का चेक सौंप कर आर्थिक मदद की है। सिपाही ने फांसी के फंदे पर झूलने से पूर्व पांच पन्नो का सुसाइड नोट एसएसपी के नाम लिख छोड़ा था।
सुसाइड नोट में सिपाही ने एसएसपी बुलंदशहर सन्तोष कुमार सिंह को संबोधित करते हुए लिखा था कि मेरे मरने के बाद मेरे परिवार को बुलंदशहर में तैनात पुलिसकर्मियों का स्वेच्छा से एक एक दिन का वेतन देने की कृपा करें।
सिपाही सुनील ने महिला सिपाही के उत्पीड़न से तंग आकर सुसाइड किया था। एसएसपी के इस सहयोग की न सिर्फ चर्चाव बल्कि जमकर तारीफ भी हो रही है।
इसी क्रम में एसएसपी बुलंदशहर ने मृतक सिपाही की पत्नी को 22 लाख रुपये का चेक सौपा और आशीर्वाद भी दिया। एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी क्राइम और सभी सीओ और इंस्पेक्टरों ने भी मृतक की पत्नी को एक दिन वेतन देकर आर्थिक मदद की है।
यह भी पढ़ें: इस किसिंग सीन से मचा बवाल, Netflix के खिलाफ दर्ज हुई FIR
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने बताया क्यों उसने तीन बार खुदकुशी के बारे में सोचा?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]