बुलंदशहर : जहरीली शराब का कहर, चार लोगों की मौत, पांच की हालत नाजुक; थाना प्रभारी समेत तीन निलंबित
जहरीली शराब ने एक बार फिर जमकर कहर बरपाया है। बुलंदशहर जिले में जहरीली शराब के कारण चार लोगों की मौत हो गई जबकि 5 की हालत नाजुक बनी हुई है।
जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद जिले के सिकंदरबाद के गांव जीतगढ़ी में कोहराम मचा हुआ है। इन सभी ने गांव में ही बिक रही शराब खरीदी थी।
पांच मरीजों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। अभी शराब बेचने वाला कोई भी पकड़ में नहीं आया है। गांव में अवैध ढंग से शराब बेची जा रही थी।
शराब माफियाओं की पुलिस से सांठगांठ का आरोप लगाया जा रहा है। इस मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने निलंबित ने कर दिया है।
घटना के बाद ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। डीएम और एसएसपी गांव पहुंचे हैं। प्रशासनिक अमला आउट स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में मौजूद है।
पुलिस और प्रशासनिक टीम गांव पहुंच गई और परिवार से पूरी घटना की जानकारी लेने में जुट गई है। शराब को बेचने वाला अभी पकड़ से बाहर है।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी जहरीली शराब कांड में लिया गया बड़ा एक्शन, इंस्पेक्टर और सीओ हुए सस्पेंड
यह भी पढ़ें: यूपी में शराब के शौकीनों के लिये अच्छी खबर, अब रात में इतने बजे तक खुली रहेंगी दुकानें
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]