इंसाफ मांगने आई महिला से बोला दरोगा- एक रात के लिए मेरी चौकी पर आ जाओगी तो…
‘अगर एक रात के लिए मेरी चौकी पर आ जाओगी तो चार्जशीट आपके फेवर में लगाकर भेज दूंगा’… यह बात दहेज एक्ट के मामले में न्याय मांगने आई महिला से यूपी पुलिस के एक दरोगा ने कही हैं। महिला का आरोप है कि दरोगा ने महिला से अवैध संबंध बनाने के लिए भी कहा था। हालांकि, पीड़िता ने एसएसपी से जब दरोगा की शिकायत की तो कप्तान ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।
अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में दरोगा सस्पेंड
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में व्हाट्सएप पर महिला को अश्लील संदेश और वीडियो भेजने के आरोप में एक दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।
इंसाफ मांगने आई महिला को दरोगा ने भेजे अश्लील संदेश और वीडियो
पीड़िता के मुताबिक, महिला का कुछ समय पहले अपने ससुराल वालों से विवाद हो गया था, जिसको लेकर महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज ऐक्ट में केस दर्ज कराया था। इस मामले की जांच निरीक्षक को सौंपी गई थी। उन्होंने कहा कि निरीक्षक ने महिला का फोन नंबर मांगा और बाद में उसे अश्लील संदेश और वीडियो भेजने शुरू कर दिए। यही नहीं उसने पीड़िता को एक रात के लिए पुलिस चौकी पर आने के लिए कहा। वह रात में चैट करने का दबाव बनाता था।
एसएसपी की कार्रवाई
इस पर महिला ने बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से न्याय की गुहार लगाई और दरोगा के खिलाफ शिकायत की। शुरुआती जांच में आरोप साबित होने पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दरोगा को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए।
एक मुकदमा वादिया से अश्लील चैट करने के आरोप में उपनिरीक्षक(विवेचक) को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक @bulandshahrpol द्वारा दी गयी बाइट। @dgpup @Uppolice @PrashantK_IPS90 @adgzonemeerut @igrangemeerut @dmbulandshahr pic.twitter.com/veB7YKp2nm
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) August 17, 2020
यह भी पढ़ें: राम मंदिर व राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पूर्व पत्रकार प्रशांत कनौजिया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: यूपी: सिपाही की B’day पार्टी में हर्ष फायरिंग, दरोगा की कमर में लगी एक गोली-दूसरी निकल गई पार
यह भी पढ़ें: फिर हुआ IPS अफसरों का तबादला, बदल गए कई जिलों के कप्तान