बिहार के बाद यूपी में बीजेपी की सर्जिकल स्ट्राइक, विपक्ष में मचा हाहाकार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीजेपी अध्यक्ष अमित साथ के तीन दिनों के दौरे के साथ ही समाजवादी पार्टी में इस्तीफे का मानों दौर शुरू हो गया हो। आप को बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी बुक्कल नवाब सहित पार्टी के तीन नेताओं ने विधान परिषद सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है।
बुक्कल नवाब ने अखिलेश पर साधा निशाना
बुक्कल नवाब ने इस्तीफा देने के साथ ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि पार्टी में रहते हुए उन्हें घुटन महसूस हो रही थी। वहीं विधान परिषद सदस्य जयवीर सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि ये सभी लोग बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। वहीं बीजेपी इन खाली हुईसीटों के लिए सीएम योगी और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को एमएलसी पद के लिए चुनाव लड़ाएगी। आप को बता दें कि ये सीटें खासकर सीएम योगी और डॉ. दिनेश शर्मा के लिए ही छोड़ी गई हैं।
वहीं एमएलसी के पदों से इस्तीफा दिए जाने को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी राजनीतिक भ्रष्टाचार कर रही है। उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। बुक्कल नवाब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की है।
Also read : सपा से अभी और लोग इस्तीफा देंगे : बुक्कल नवाब
ऐसा माना जा रहा है कि सपा के ये दोनों एमएलसी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बुक्कल नवाब ने कहा कि एक साल से वह पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे। समाजवादी पार्टी एक अखाड़ा बन गया है। पार्टी में मुलायम सिंह यादव का अपमान हो रहा है।
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अमित शाह का लखनऊ दौरा एक सियासी गेम प्लान के तहत है। इस घटनाक्रम को कुछ मंत्रियों को एमएलसी बनाने का रास्ता बनाने के तौर पर देखा जा रहा है। रिक्त सीट पर भाजपा नेता उपचुनाव लड़ सकते हैं।