नोएडा के बाद गाजियाबाद में गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग
कुछ दिन पहले हुए ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतें ढहने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि तभी आज फिर गाजियाबाद के मसूरी इलाके से एक निर्माणाधीन बिल्डिंग (building) के जमींदोज होने की खबर आ गई। इस हादसे में 10-11 लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं। मौके पर गाजियाबाद एसएसपी वैभव कृष्ण और एनडीआरएफ की टीमें पहुँच कर रेस्क्यू में जुट गयी और बचाव कार्य शुरू किया जा चुका है।
पांच लोग सुरक्षित बचे
जानकारी के मुताबिक, ये घटना मसूरी के मिसलगढ़ी की है। जहां डासना रेलवे ओवरब्रिज के पास पांच मंजिला इमारत गिर गई है और मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है, जबकि हादसे के तुरंत बाद 5 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।
Also Read : बांसुरी बजाते नजर आएं तेज प्रताप यादव
बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग का निर्माण अवैध तरीके से हो रहा था। नियमों को ताक पर रखकर एक मंजिल में कई फ्लोर बनाए जा रहे थे। बिल्डर के खिलाफ घटिया निर्माण कार्य को लेकर पूर्व में शिकायत भी दर्ज की गई है। शिकायत दर्ज होने के बाद बिल्डर के खिलाफ पूर्व एसएसपी हरि नारायण सिंह ने जांच के आदेश भी दिए थे लेकिन आरोपी बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
नोएडा में भी हुआ था हादसा
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में मंगलवार को रात को करीब 9 बजे दो बिल्डिंगें भरभराकर गिर गईं थीं, जिसमें करीब 4 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 10 शव निकाले गए।
Also Read : प्रधानमंत्री ने इन लोगों को दिया संडे गिफ्ट
इतनी बड़ी घटना के बाद ग्रेटर नोएडा में लगातार चल रहे अवैध निर्माण कार्यों पर रोक लगाए जाने पर काम किया जा रहा है, बावजूद इसके इन अवैध निर्माणों पर कोई रोक लग पा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)