Budget 2024: क्या होती है हलवा सेरेमनी?

कब शुरू हुई थी और क्यों हर बार बजट के पहले होती है हलवा सेरेमनी

0

Budget 2024: 18वीं लोकसभा के गठन के बाद अब सबकी निगाहें बजट पर टिकी हुई है. मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल एक बार फिर संसद में आम बजट 2024- 25 पेश करेंगी. यह बजट देश के आर्थिक कैलेंडर के अनुसार काफी महत्वपूर्ण है. क्यूंकि यह बजट देश में सरकार की वित्तीय योजनाओं और नीतियों की रूपरेखा तय करेगा.

क्या है हलवा सेरेमनी?…

बता दें कि हलवा सेरेमनी एक प्रकार का समारोह है जिसे हर साल बजट पेश होने से पहले पेश किया जाता है. इस समारोह में हलवा तैयार किया जाता है और इसे बजट बनाने में शामिल वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को परोसा जाता है. यह समारोह दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक के ‘बेसमेंट’ में आयोजित किया जाता है क्यूंकि यहीं पर वित्त मंत्रालय का ऑफिस स्थिति है. इसमें वित्तमंत्री और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारी शामिल होते है. ‘हलवा’ समारोह केंद्र सरकार के बजट की तैयारी में शामिल वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘अलग रखने’ की प्रक्रिया है. यानी बाहर की दुनिया से वे पूरी तरह अलग-थलग होते हैं.

क्यों मनाई जाती है हलवा सेरेमनी?…

बता दें कि, आम बजट पेश होने के कुछ दिन पहले हलवा सेमेनोनी का आयोजन किया जाता है.जिसमें वित्त मंत्री हलवे के एक बड़े पैन को हिलाते हैं. फिर मिठाई को मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच बांटा जाता है. यह समारोह बजट ‘लॉक-इन’ अवधि की शुरुआत का प्रतीक है.

कहा जा रहा है कि पिछले दो केंद्रीय बजटों की तरह, इस बार पेश किया जाने वाला अंतरिम बजट भी पेपरलेस ही पेश किया जा सकता है. फिर भी ‘लॉक-इन’ रहेगा और ‘लॉक-इन’ कर्मचारी बजट पेश होने के बाद ही बाहर आएंगे. इस सरेमोनी की अध्यक्षता वित्त मंत्री द्वारा की जाती है और उनके साथ उनके विभाग के सहयोगी मंत्री समेत वित्त मंत्रालय के बड़े अधिकारी भी शामिल होते है.

Also Read: बड़ी मिसाल ! ऑस्ट्रेलिया की एयरलाइन ने डाउन सिंड्रोम से ग्रसित लड़की को दी नौकरी…

हर बार बजट के पहले क्यों होती है हलवा सेरेमनी

गौरतलब है कि हलवा सेरेमनी वित्त मंत्रालय के सभी अधिकारियों की कड़ी मेहनत को स्वीकार करने का एक तरीका भी माना जाता है. हलवा सेरेमनी होने पर ये मान जिया जाता है कि अब बजट तैयार हो चुका है और इसके बाद बजट प्रिंट करने की प्रक्रिया शुरू होगी. हलवा सेरेमनी होने पर वित्त मंत्रालय में लॉकडाउन की शुरुआत मान ली जाती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More