Budget 2024: कैसा था देश का पहला आम बजट, क्या थी आम बजट की खासियत…

0

Budget 2024:  मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानि 23 जुलाई के अपना सातवां एयर मोदी 3.0 सरकार का पहला आम बजट 2024 -25 पेश करेंगी. यह बजट साल का दूसरा बजट होगा. इससे पहले 1 फरवरी 2024 को अनुपूरक बजट पेश किया था. लगातार तीसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार का यह 11वां बजट होगा. यो आइए जानते है अब और देश के पहले आम बजट के बीच क्या अंतर था…

कब पेश हुआ था देश में पहला आम बजट…

बता दें कि देश में पहला आम बजट 26 नवंबर 1947 को स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट पेश किया गया था, जिसे शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था. इसलिए शनमुखम चेट्टी को भारतीय बजट का पितामह कहा जाता है.

क्या थी पहले आम बजट की खासियत

गौरतलब है कि देश में स्वतंत्रता के बाद पेश किए गए बजट की खासियत यह था कि यह बजट महज केवल 7 महीने के लिए पेश किया गया था और इसका कुल बजट 197.1 करोड़ रू प ये का था. इसके बाद अगला बजट 1 अप्रैल 1948 को पेश किया गया.

Also Read: निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी मोदी 3.0 का पहला बजट

पहले बजट की प्रमुख बातें…

बता दें कि पहले आम बजट के समय बंटवारे और उसके परिणामस्वरूप उपजी अस्थिरता बजट के प्रावधानों को निर्धारित करने वाले प्रमुख तत्व रहे. इसमें खाद्यान्न उत्पादन, रक्षा सेवाओं और सिविल व्यय, इन तीन चीजों पर सबसे ज्यादा खर्च किया गया. खाद्य उत्पादन बहुत कम था, इसलिए खाद्यान्न में आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता दी गई.

इसमें करीब 171 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 15.9 करोड़ रुपये डाक एवं तार विभाग से मिलने की उम्मीद थी. वहीं, बजट में अनुमानित खर्च करीब 197 करोड़ रुपये का था, जिसमें से 92.74 करोड़ रूपये रक्षा विभाग को दिए गए थे. अस्थिरता दूर करने और शरणार्थियों के राहत एवं पुर्नवास कार्यों पर हुए व्यय की वजह से बजट के खर्चों में बढ़ोतरी हुई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More