Budget 2024 date: जानें कब पेश होगा केंद्रीय बजट, सामने आई तीन तारीखें….

0

Budget 2024 date: मोदी सरकार के गठन के बाद सभी की नजर देश के केंद्रीय बजट पर टिकी हुई है. नई कैबिनेट के गठन के साथ ही इस साल भी वित्त मंत्रालय निर्मला सीतारमण ही संभाल रही है. इसके साथ ही अब 100 दिन का एक्शन प्लान अब चर्चा में है. इसके साथ ही बजट की तैयारियां शुरू हो गयी है. इसके साथ ही अनुमान है कि जुलाई में वित्त मंत्री बजट पेश कर सकती है. यह दिलचस्प है कि सरकार ने अभी तक बजट की तारीख का कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन तीन तिथियां अभी भी चर्चा का विषय हैं. इन तीन दिनों में एक अलग बात भी है.

इन तारीखों पर हो रही चर्चा

बजट कब प्रस्तुत होगा ? आजकल यह मुद्दा चर्चा में है. ये केंद्र सरकार और आम जनता के बीच टॉकिंग प्वाइंट हैं. सूत्रों का कहना है कि सरकार ने अभी तक इसके लिए कोई समय निर्धारित नहीं किया है. 12 जून को ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पदभार ग्रहण किया है. ऐसे में योजना बनाने में कुछ समय लग सकता है. लेकिन बजट पेश करने के लिए तीन तारीख दी गई हैं. पहली तारीख 1 जुलाई है. सूत्रों के अनुसार, सरकार इस तारीख को बजट प्रस्तुत कर सकती है. वहीं एक चर्चा यह भी है कि 8 जुलाई को बजट पेश हो सकता है. इसके अलावा 22 जुलाई को भी बजट पेश किेए जाने की बात सामने आ रही है. लेकिन इन तीनों में से किस तारीख को बजट पेश होगा, इसके लिए तो हमें आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा.

24 जून से लोकसभा सत्र होगा शुरू

लोकसभा का सत्र दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा. 12 जून को नए संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने घोषणा की कि आगामी 24 जून से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होगा. पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा. इसमें सांसदों को शपथ दिलाना और लोकसभा के नए स्पीकर का चुनाव शामिल हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 जून को 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष को चुना जाएगा और 27 जून को राष्ट्रपति का संबोंधन हो सकता है. वहीं, 27 जून से 3 जुलाई तक 264वीं राज्यसभा का सत्र चलेगा. इसके साथ ही 22 जुलाई से 9 अगस्त तक दूसरा सत्र बुलाया जा सकता है.

Also Read: दोगुनी करनी होगी विकास की रफ्तार: सीएम योगी

3 तारीखों में क्या है खास?

बजट की तिथि को लेकर जो बहसें आई हैं, उसमें बहुत कुछ खास भी है. सूत्रों के अनुसार सरकार जुलाई के तीसरे हफ्ते में बजट प्रस्तुत करने पर विचार कर रही है. ऐसे में 22 जुलाई पहला चुनाव हो सकता है क्योंकि, 22 जुलाई से संसद सत्र का दूसरा चरण शुरू होगा. बजट पेश करने से इसकी शुरुआत हो सकती है. बजट को 1 जुलाई और 8 जुलाई में भी पेश करने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो 1 जुलाई बेहतर होगा क्योंकि संसद का सत्र 3 तक चलना है. ऐसे में सरकार 8 जुलाई तक बजट को बदलकर प्रस्तुत नहीं करेगी. तीनों तारीखों में सबसे खास बात यह है कि सभी दिन सोमवार हैं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More