रामपुर में सपा की हार पर मायावती ने उठाये सवाल, बोलीं- मुसलमानों को चिंतन की जरूरत
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यूपी की रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सपा की हार को लेकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रविवार को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि सपा को समर्थन करने वाले मुसलमान समाज को चिंतन करने की जरूरत है.
मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल से किये पहले ट्वीट में लिखा
‘यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की हुई जीत किन्तु रामपुर विधानसभा उपचुनाव में श्री आज़म ख़ान की ख़ास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवा कर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा व भाजपा की अन्दरुनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं?’
मायावती ने दूसरे ट्वीट में लिखा
‘इस बारे में ख़ासकर मुस्लिम समाज को काफी चिन्तन करने व समझने की भी ज़रूरत है ताकि आगे होने वाले चुनावों में धोखा खाने से बचा जा सके. खतौली विधानसभा की सीट पर भाजपा की हुई हार को भी लेकर वहाँ काफी सन्देह बना हुआ है, यह भी सोचने की बात है.’
2. इस बारे में ख़ासकर मुस्लिम समाज को काफी चिन्तन करने व समझने की भी ज़रूरत है ताकि आगे होने वाले चुनावों में धोखा खाने से बचा जा सके। खतौली विधानसभा की सीट पर भाजपा की हुई हार को भी लेकर वहाँ काफी सन्देह बना हुआ है, यह भी सोचने की बात है।
— Mayawati (@Mayawati) December 11, 2022
बता दें रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में सपा के कद्दावर नेता आजम खां का किला बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने ध्वस्त कर दिया. उन्होंने इस सीट जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हराकर 33,702 वोटों से जीत दर्ज की.