सीबीआई से देश का विश्वास डगमगाया है : मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बुधवार को सीबीआई मामले में बड़ा बयान दिया है। मायावती ने कहा कि सीबीआई में कई हस्ताक्षेपों और सरकारी मशीनरी के दुरूपयोगों के कारण अनर्थ हो रहा है। सीबीआई में हो रही उठापठक चिंता का विषय है। सीबीआई से देश का विश्वास डगमगाया है।
तबादले किए जाने पर मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सीबीआई केंद्र सरकार के हस्ताक्षेप के बाद अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भेजा गया है ये अच्छी बात है। इससे सबके सामने सच्चाई आ सकेगी और लोगों में दोबारा सीबीआई पर विश्वास जाग सकेगा। सीबीआई मं पिछले कई दिनों से जारी आपसी घमासान के बाद केंद्र सरकार ने सीबीआई के निदेशक को छुट्टी पर भेजने और तबादले किए जाने पर मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Also Read : मैं तो भाजपा की आइटम गर्ल हूं : आजम खां
मायावती ने कहा कि ये मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने से कोर्ट इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विचार कर सकेगी। सीबीआई में दोबारा भरोसा करने के लिए बेहद जरूरी है। मायावती ने कहा कि इस समय सीबीआई पर संकट के बादल छाए हुए हैं। इसके लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हुए उन्होंने कहा कि जमकर निशाना साधा।
आपको बता दे कि केंद्र सरकार ने सीबीआई के दो अफसरों की छुट्टी कर दिया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के डायरेक्टर आलोक वर्मा केंद्र के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। जहां मामले की 26 अक्टूबर को सुनवाई हो सकती है। तो दूसरी तरफ एम नागेश्वर राव को सीबीआई के अंतरिम चीफ के तौर पर नियुक्त कर दिया गयाहै। इसी के साथ ही सीबीआई में एक के बाद एक ताबड़तोड़ तबादले शुरू हो गए है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)