दिल्ली MCD चुनाव में बसपा की एंट्री, जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, यूपी नगर निकाय चुनाव भी लड़ेगी
हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ ही बहुजन समाज पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी ने एंट्री मार ली है. बसपा की प्रदेश यूनिट ने नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. शेष सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवारों के घोषणा होगी. इसकी जानकारी बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर अशोक सिद्धार्थ और दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने दी.
वहीं, यूपी नगर निकाय का चुनाव भी बसपा लड़ेगी. इसको लेकर पार्टी कैडर वार्डवार बैठकर शुरू कर चुकी है. वहीं, आरक्षण का रोस्टर लागू होते ही बसपा, यूपी नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर देगी. इसको लेकर बायोडाटा जमा किए जा रहे हैं.
अशोक सिद्धार्थ और लक्ष्मण सिंह ने कहा ‘नगर निकाय चुनाव पार्टी मजबूती से लड़ेगी. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भाजपा से जनता ऊब चुकी है. यह पार्टियां जनसमस्याओं को नजरअंदाज कर रही हैं. वहीं अब जनता बसपा की ओर देख रही है. बसपा नगर निकाय चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज करेगी. इसके लिए पार्टी कैडर वार्डवार मीटिंग कर रहा है. जनता के बीच मुद्दों को रखा जा रहा है. साथ ही पार्टी की नीतियों के बारे में भी अवगत कराया जा रहा है. शुक्रवार शाम या शनिवार को दूसरी भी लिस्ट प्रत्याशियों की जारी कर दी जाएगी.’
Also Read: मैनपुरी उपचुनाव: क्या ‘साइकिल’ का गणित बिगाड़ेगा ‘हाथी’, ‘कांग्रेस’ ने नहीं खोले पत्ते
बसपा ने जारी की 31 प्रत्याशियों की सूची…
बसपा की तरफ से दिल्ली निगम चुनाव के लिए 31 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है. यहां देखें नाम.
1- अलीपुर वार्ड 4 से कुसुम कोहली
2- रिठाला वार्ड 23 से प्रभा देवी
3- शाहबाद डेयरी वार्ड 28 से श्याम सुंदर
4- बवाना वार्ड 30 से आईशा
5- मुण्डका वार्ड 35 से सुमनलता
6- अमन विहार वार्ड 41 से सतपाल सिंह नाहर
7- मंगोलपुरी वार्ड 42 से हेंमत गंगवाल
8- सुलतानपुरी-ए वार्ड 43 से सुनैना
9- मंगोलपुरी-बी वार्ड 50 से उषा नावरिया
10- शास्त्री नगर वार्ड 70 से जय सिंह
11- सदर बाजार वार्ड 72 से ज्योति डोका
12- करोलबाग वार्ड 83 से नीलम
13- मादीपुर वार्ड 93 से मिश्रीलाल कोरवाल
14- जनकपुरी साउथ वार्ड 104 से संगीता
15- विकास नगर 109 से राम अवतार
16- कुंवर सिंह नगर वार्ड 110 से बबीता
17- बपरौला वार्ड 111 से रमेश प्रसाद यादव
18- सैनिक एन्कलेव वार्ड 112 से सुमन (कृष्णा) ठाकुर
19- छावला वार्ड 125 से जगदीश मेहरा
20- इसापुर वार्ड 126 से लीलावती मेहरा
21- नजफगढ़ वार्ड 127 से ओमप्रकाश
22- रोशनपुरा वार्ड 129 से रामबरन दोहरे
23- महाराम एन्कलेव वार्ड 137 से सुदेश वती
24- भाटी वार्ड 158 से सुमनलता तंवर
25- गोविंदपुरी वार्ड 176 से परिक्षित
26- न्यू अशोक नगर 190 से सतीश सिंह
27- कोण्डली वार्ड से 193 से निशा मित्तल
28- घड़ौली वार्ड 194 से राजरानी कर्दम
29- गोकलपुर वार्ड 239 से कमलेश
30- करावल नगर ईस्ट वार्ड 241 से रजनी देवी
31- करावल नगर वेस्ट वार्ड 248 से नरेंद्र सिंह
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू हो गयी है. 14 नवंबर तक नामांकन होंगे. 19 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं और मतदान 4 दिसंबर को होगा. मतगणना 7 दिसंबर को होगी. दिल्ली में नगर निगम के नये सिरे से परिसीमन लागू होने के बाद यह पहला निकाय चुनाव है. चुनाव 250 वार्डों के लिए हो रहा है. दिल्ली एमसीडी चुनाव में इस बार 22 वार्ड कम हो गए हैं. पिछली बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में 272 वार्ड पर मतदान हुआ था.
Also Read: हिमाचल चुनाव: भाजपा-कांग्रेस पर गरजीं मायावती, बोलीं- दोनों ने जनता को मायूस किया