BSP विधायक रामवीर उपाध्याय ने की CM योगी से मुलाकात, बेटे संग BJP में शामिल होने की अटकले तेज
बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता रामवीर उपाध्याय ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके निवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज हो गईं हैं।
बेटे के साथ BJP में हो सकते हैं शामिल!
सूत्रों के मुताबिक, रामवीर उपाध्याय अपने बेटे चिरागवीर के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि रामवीर का कहना है कि उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। साथ ही भगवान परशुराम के बारे में शनिवार को दिये गए सीएम योगी के शानदार वक्तव्य को लेकर उन्होंने सीएम को धन्यवाद भी दिया।
कुछ ही देर में ले सकते हैं पार्टी की सदस्यता
सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के अनुसार, पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के पुत्र चिराग उपाध्याय भाजपा ब्रज क्षेत्र कार्यालय पहुंचे हैं, जहां ब्रज क्षेत्र संगठन मंत्री भवानी सिंह के साथ बंद कमरे में चर्चा कर रहे है और कुछ देर में पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। इस बैठक में भाजपा के बृजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी भी मौजूद हैं।
सादाबाद से विधायक हैं रामवीर उपाध्याय
उल्लेखनीय है बहुजन समाज पार्टी की सरकारों में कैबिनेट मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय वर्तमान समय में सादाबाद से विधायक हैं। वह बसपा के टिकट पर ही वहां से निर्वाचित हुए थे। लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए बसपा ने उन्हें निलंबित कर दिया था।
यह भी पढ़ें: इंडिया वालों के लिए गुड न्यूज : 2020 के अंत तक उपलब्ध हो जाएगी कोरोना की वैक्सीन
यह भी पढ़ें: 73 दिन बाद आ जाएगी भारत की पहली कोरोना वैक्सीन, देशवासियों को फ्री में लगेगा टीका
यह भी पढ़ें: कोरोना की देसी वैक्सीन तैयार ! जल्द होगा ह्यूमन ट्रायल