बसपा ने वाराणसी और फिरोजाबाद से बदले प्रत्याशी

बनारस से अतहर जमाल लारी की जगह नियाज अली मंजू को मिला टिकट, फिरोजाबाद से चौधरी बशीर

0

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सम्पन्न होने के दौरान ही बसपा ने उत्तर प्रदेश में 11 प्रत्याशियों के नामों की छठीं सूची जारी की है. इसमें खास बात यह है कि पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हाल ही में अपना उम्मीदवार अतहर जमाल लारी को घोषित करनेवाली बसपा ने उन्हें बदल दिया. पार्टी ने लारी की जगह पूर्व पार्षद सैय्यद नेयाज अली ‘मंजू‘ को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जानेवाले फिरोजाबाद लोकसभा सीट से भी प्रत्याशी बदलते हुए वहां से पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को प्रत्याशी बना दिया है.

Also Read: वाराणसीः सड़क हादसे में घायल तीसरे हाकर की भी मौत

पहले बसपा ने यहां से सत्येंद्र जैन सोली को प्रत्याशी बनाया था.चौधरी बशीर आगरा कैंट से विधायक रहे हैं और बसपा सरकार में मंत्री भी. बसपा के प्रत्याशी बदले जाने के बाद सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. इसके अलावा फिरोजाबाद में प्रत्याशी बदलने से वहां लड़ाई रोचक हो गई है. फिरोजाबाद से सपा ने अक्षय यादव को प्रत्याशी बनाया है और भाजपा ने ठाकुर विश्वदीप सिंह को मैदान में उतारा है. चौधरी बशीर से मैदान में उतरने से मुस्लिम वोटों के बंटने की आशंकाए मजबूत हो गई हैं. आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 64 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. बसपा की छठवीं लिस्ट में 3 एससी, 3 ओबीसी और 5 मुस्लिम प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इससे पहले बसपा अपने प्रत्याशियों की 5 लिस्ट जारी कर चुकी है.

देखें प्रत्याशियों की लिस्ट

हरदोई : भीमराव अंबेडकर (एमएलसी)
संतकबीरनगर : मोहम्मद आलम
फतेहपुर : मनीष सिंह सचान
फिरोजाबाद : चौधरी बशीर
सीतापुर : महेंद्र सिंह यादव
महराजगंज : मोहम्मद मौसमे आलम
मिश्रिख : बीआर अहरिवार
वाराणसी : सैय्यद नेयाज अली उर्फ मंजू भाई
मछलीशहर : कृपाशंकर सरोज
भदोही : अतहर अंसारी
फूलपुर : जगन्नाथ पाल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More