लोकसभा चुनाव: बसपा के उम्मीदवार तय, अधिकारिक एलान नहीं

0

लोकसभा चुनाव की तारीख़ के साथ सभी दल अपने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा में लग गये हैं, वहीं उत्तर प्रदेश से बहुजन समाज पार्टी ने भी चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर दिए हैं, हालांकि अभी इन नामों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी हैं। बता दें कि यूपी में सपा बसपा और रालोद का गठबंधन हुआ है, वहीं कांग्रेस के लिए दो सीटें गठबंधन ने छोड़ दी हैं।

बसपा की यूपी में 34 उम्मीदवारों की सूची वायरल:

बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर दिए हैं।  प्रत्याशियों की यह सूची मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि बसपा ने इस सूची की पुष्टि नहीं की है।

वायरल हो रही सूची के मुताबिक़ बसपा ने प्रत्याशियों में से 34 के नाम तय कर दिए हैं। गौरतलब है कि चुनाव कि तारीखों से पहले भी बसपा की सूची वायरल हुई थी, जिसे बाद में गलत बताया गया था।

जातीय समीकरण पर उम्मीदवारों का चयन:

बहरहाल इस सूची के मुताबिक़ बसपा ने गठबंधन की 38 सीटों में से 34 सीटों के प्रत्याशियों के नाम सामने आये हैं, जिसमें सबसे ज्यादा सीटें दलितों के बाद ब्राह्मण उम्मीदवारों के लिए तय की गयी हैं। वहीं मुस्लिम प्रत्याशियों का नाम तीसरे नम्बर पर हैं, चार अन्य पिछड़ा वर्ग, तीन वैश्य, एक जाट, एक क्षत्रिय और एक भूमिहार जाति के प्रत्याशी का नाम सूची में शामिल है।

ये भी पढ़ें: यूपी महागठबंधन को काग्रेस का ‘रिटर्न गिफ्ट’ !

सूची में इन प्रत्याशियों को मिला यहां से टिकेट:

-बिजनौर से इकबाल ठेकेदार

-सहारनपुर से हाजी फ़ज़लुर्रह्मान

-मेरठ से हाजी याकूब कुरैशी

-बुलन्दशहर से योगेश वर्मा

-शाहजहांपुर से अमर चन्द्र जौहर

-गौतमबुद्ध नगर से सतबीर नागर

-धौरहरा से अरशद इलियास सिद्दीकी

-डुमरियागंज से आफताब आलम

-गाजीपुर से अफ़ज़ाल अंसारी

-भदोही से रंगनाथ मिश्र

-संतकबीरनगर से भीष्म शंकर उर्फ़   कुशल तिवारी

-कैसरगंज से संतोष तिवारी

-अम्बेडकरनगर से राकेश पांडेय

-सीतापुर से नकुल दुबे

-प्रतापगढ़ से अशोक त्रिपाठी

-फतेहपुर सीकरी से सीमा उपाध्याय

-आगरा से मनोज सोनी

-मिश्रिख (सु) से डॉ. नीलू सत्यार्थी

-मोहनलालगंज (सु) से सीएल वर्मा

-बांसगांव (सु) से दूधराम

-नगीना (सु) से गिरीशचन्द्र जाटव

-जालौन (सु) से अजय सिंह पंकज

-लालगंज (सु) से घूराराम

-घोसी से अतुल राय

-अमरोहा से मलूक नागर

-अलीगढ से अजीत बालियान

-फर्रुखाबाद से मनोज अग्रवाल

-हमीरपुर से संजय कुमार साहू

-देवरिया से विनोद जायसवाल

-सुल्तानपुर से चन्द्रभद्र सिंह

-सलेमपुर से आरएस कुशवाहा

-अकबरपुर से निशा सचान

-फतेहपुर से सुखदेव प्रसाद वर्मा और

-बस्ती से राम प्रसाद चौधरी

वहीं इस सूची में चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की अब तक घोषणा नहीं हुई है, जिसमें श्रावस्ती, जौनपुर, मछलीशहर और आंवला का नाम शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More