शराब घोटाले में BRS नेता के. कविता को कोर्ट से झटका, जानें वजह
नई दिल्ली: दिल्ली में हुए शराब नीति घोटाले मामले में गिरफ्तार BRS नेता के.कविता को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने आज एक बार फिर के कविता की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है. दिल्ली के रोज एवेन्यू कोर्ट ने अंतरिम और नियमित जमानत याचिका को खरिज कर दिया है. कोर्ट ने पिछले महीने दो याचिकाओं पर सुनवाई की जिसमें ED और CBI ने कहा कि कविता को जमानत नहीं देनी चाहिए. ED और CBI ने कहा कि यह जांच को प्रभावित करेंगी. इस समय कविता तिहाड़ जेल में बंद है.
PMLA के तहत जमानत की पात्र…
BRS की नेता के. कविता ने कोर्ट से कहा कि उन्हें पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में चुनावी अभियान में हिस्सा लेना है. कोर्ट में कविता ने कहा कि उन्हें एक महिला होने के नाते प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट की धारा 45 के तहत जमानत मिल सकती है. माना जा रहा है कि राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत न मिलने के बाद कविता हाई कोर्ट जा सकती है. कोर्ट ने एक बार फिर जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है.
ED और CBI ने किया है गिरफ्तार
बता दें कि BRS नेता कविता को ED और CBI दोनों ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले मामले में ED ने तेलंगाना की मुख्यमंत्री की बेटी के. कविता को 15 मार्च को हैदराबाद के बंजारा हिल्स आवास से गिरफ्तार किया था. वहीँ, 11 अप्रैल को कविता को तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीँ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी गिरफ्तार किया गया था. दोनों ही मामले में न्यायिक हिरासत 7 मई को ख़त्म हो रही है.
X New Feature: एक्स पर स्टोरी फीचर लॉन्च, जानें कैसे करें यूज…
शराब घोटाला मामले में AAP के कई नेता जेल में बंद…
दिल्ली शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में आम आदमी पार्टी के सन्योजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी अभी तक जमानत नहीं मिली है. वही बता दें कि आम आदमी पार्टी से ताल्लुक रखने वाले आप के राज्यसभा सदस्यी संजय सिंह को पिछले हफ्ते जमानत मिल चुकी है. सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद संजय सिंह को पिछले महीने 4 तारिख को जमानत मिल गयी थी.