बृजेश पाठक की बड़ी पहल, सरकारी अस्पताल में बढ़ाएंगे 26 हजार बेड
अब सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले रोगियों को बेड के लिए एक से दूसरे अस्पताल में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द से जल्द आम जन तक इलाज मुहैया करने के लिए जल्द ही प्रदेश में प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत जिला अस्पतालों तक 26 हजार बेड बढ़ाए जाएंगे। यह प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में है। साथ ही कई अस्पतालों में तो अत्यधिक बेड के लिए भवन का निर्माण कार्य लगभग पूर्ति पर है।
प्रदेश के 41 जिला अस्पतालों में 1492 बेड बढ़ाये जाएंगे। इससे गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की राह आसान होगी। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
तमाम सीएचसी पर अलग मेटरनिटी विंग…
अभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड हैं। कई अस्पताल में 50 बेड की मेटरनिटी विंग अलग से बनाई जा रही है जबकि दूसरे विभागों में भी बेड बढ़ाए जा रहे हैं। प्रदेश के 586 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 11720 बेड बढ़ाए जाएंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में फिलहाल चार बेड का प्रावधान है। इसमें छह बेड और बढ़ाए जाएंगे। कुल 10 बेड स्वास्थ्य केंद्र में होंगे। 2184 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 13134 बेड बढ़ाए जाएंगे।
इलाज के लिए कड़े निर्देश: पाठक…
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निर्देश दिए हैं कि रोगियों को निःशुल्क दवाएं और जांच की सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होंने चेताया कि किसी भी तरह की कोताही बरर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉक्टर समय पर अस्पताल पहुंचें। नियमित ओपीडी में बैठें और समय-समय पर राउंड लें। भर्ती रोगियों की सेहत का हाल लें। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में गंभीर रोगियों को भर्ती करने में आनाकानी न करें। बेवजह मरीजों को रेफर न किया जाए।
Also Read: कौन हैं बनारस के अतुल, जो बचा रहे हैं आँगन की चहचहाहट