हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा आज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
हरियाणा में आज एक बार फिर ब्रज मंडल यात्रा की शुरुआत की जा रही है. इसके लिए नूंह जिला में यात्रा से पहले चप्पे- चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो. यात्रा के मद्देनजर इलाके में मोबाइल फोन, SMS और इंटरनेट सेवा शाम 6 बजे तक बंद कर दिया गया है. सरकार का कहना है कि नूंह जिले में सार्वजनिक शांति और सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है इसलिए इस तरह के फैसले लिए गए हैं.
आंदोलन संग तनाव की आशंका
हरियाणा सरकार ने कहा कि ब्रज मंडल यात्रा की दौरान जिले में सार्वजनिक शांति और शौहार्द बिगाड़ने की आशंका है इसलिए इस तरह के फैसले लिए गए हैं. सरकार ने कहा कि यात्रा के दौरान जिले में तनाव, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
बिट्टू बजरंगी को नहीं मिली अनुमति…
बता दें कि हरियाणा के नूंह में निकलने वाली ब्रजमंडल यात्रा में पिछली बार बजरंग दल के नेता बिट्टू बजरंगी का नाम बहुत सुर्ख़ियों में आया था. इसलिए इस बार की यात्रा में उन्हें शामिल होने की अनुमति नहीं दी गयी है. पिछले यात्रा के बाद उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. यात्रा के पहले पुलिस ने फरीदाबाद स्थिति बीच बजरंगी के घर पर एक नोटिस चस्पा किया है जिसमें यह जानकारी लिखी है.
ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की हुई नियुक्त
यात्रा में गत वर्ष की तरह कोई भी चूक न हो, इसको लेकर प्रशासन ने यात्रा के प्वाइंटों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. ड्यूटी मजिस्ट्रेट पल-पल की निगरानी रखते हुए यात्रा को सही सलामत अपने गंतव्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे. सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए साइबर थाना और खुफिया तंत्र लगा हुआ है. किसी ने जरा चूक की तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.
वाराणसी: सावन के पहले दिन शिवमय हुई काशी, शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
पंच सरपंचों को भी जिम्मेदारी
जिला प्रशासन ने इस यात्रा को सफलतापूर्वक करने के लिए जगह-जगह बैठक कर पंच सरपंचों तथा क्षेत्र के मौजूद लोगों को जिम्मेदारी सौंपी है. इसका असर भी नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि वह यात्रा का भव्य रूप से स्वागत करेंगे तथा अपनी हिंदू मुस्लिम साझी संस्कृति को जिंदा रखेंगे. कई पंचायतों द्वारा यात्रा के जलपान की व्यवस्था भी की जा रही है. उम्मीद है इस बार दोनों समुदायों की तरफ से यात्रा को लेकर गंभीरता बरती जा रही है.