सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स बॉयकाट की मांग उठ रही है। कारण है नई वेब सीरीज ए सूटेबल बॉय। विक्रम सेठ के लिखे उपन्यास पर आधारित इस सीरीज को डायरेक्ट किया है मीरा नायर ने।
ए सूटेबल बॉय में मंदिर के अंदर दिखाए गए किसिंग सीन्स को लेकर बवाल अब बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार लोग इसके खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है।
It`s not the first time. It won`t be the last. Time and again Netflix has shown it`s hαte towards Sanatan Dharma. Do we need such propaganda in the name of freedom of speech. It is time we take a stand. #BoycottNetflix pic.twitter.com/jYqpX4NLnR
— Vertigo_Warrior (@VertigoWarrior) November 22, 2020
People who are trending #BoycottNetflix saying kissing is not allowed in temple have probably never visited one. pic.twitter.com/hwC883WUgY
— A.K (@kumar1738) November 22, 2020
ऐसी आजादी और आधुनिकतावादियों का डटकर मुक़ाबला करें जो हमें नीचा दिखाने के लिए सोच समझकर हमारी परंपराओं और सभ्यता पर हमला कर रहे हैं #BoycottNetflix pic.twitter.com/LtLrynq3ox
— Manoj Kumar Goel (@ManojGoelBJP) November 22, 2020
https://twitter.com/Irumawillu/status/1330423963604766720?s=20
इस सीन पर मचा बवाल-
अपने ‘A Suitable Boy’ कार्यक्रम में @NetflixIndia ने एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य फ़िल्माए। पटकथा के अनुसार मुस्लिम युवक को हिंदू महिला प्रेम करती है, पर सभी किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यूँ शूट किए गए?
मैने रीवा में इस मामले पर FIR दर्ज करा दी है। pic.twitter.com/RcwuPDDME2
— Gaurav Tiwari (@adolitics) November 21, 2020
इस वेब सीरीज पर मंदिर प्रांगण में अश्लील दृश्य फिल्माने और लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।
रानी अहिल्याबाई होल्कर ने महेश्वर घाट को शिवभक्तों के लिए समर्पित किया। पाषाण युग के हजारों शिवलिंग उसकी पहचान है।
पर @NetflixIndia इस पावन धरा का उपयोग लव-जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए कर रहा है।
आज मैं अपने फ़ोन से netflix हटा रहा हूँ। और आप? pic.twitter.com/HzR8FR9FPX
— Gaurav Tiwari (@adolitics) November 21, 2020
यह एफआईआर दर्ज करवाई है गौरव तिवारी नाम के युवक ने। गौरव तिवारी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नेता हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने नेटफ्लिक्स को लेकर दिया ये आदेश-
एक #ओटीटी_मीडिया_प्लेटफॉर्म पर "A Suitable Boy" नामक फ़िल्म जारी की गई है। इसमें बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं। मैंने पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण कराने को निर्देशित किया है। pic.twitter.com/oYSiizJxCQ
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 22, 2020
अब ये मामला पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों को इस मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि नरोत्तम मिश्रा ने इस तरह के सीन को आपत्तिजनक माना और कहा कि, एक मंदिर के अंदर एक मुस्लिम व्यक्ति किसिंग सीन फिल्मा रहा है, ये सीधे तौर पर भावनाओं को आहत करने वाला है।
क्या है टीवी सीरीज की कहानी-
फिल्म की कहानी के केंद्र में है 1951 की एक लड़की, जिसके लिए उसकी मां एक योग्य लड़के की तलाश में है।
इस तलाश के दौरान ही सीरीज में भारत विभाजन से उपजी त्रासदी से लेकर धर्म का झगड़ा, मंदिर-मस्जिद, उस वक्त की राजनीति और बड़ी-बड़ी उलझनें लिए बहुत से शेड्स दिखते हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की हवा कहीं ले ना ले आपकी जान! ऐसे बचें…
यह भी पढ़ें: देश में सुधर रहे हैं हालात, 15वें दिन दर्ज हुए 50 हजार से कम कोविड-19 मामले
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]