साध्वी प्राची ने मुस्लिमों पर दिया विवादित बयान, PM को हितैषी न बनने की दी नसीहत
हमेशा से अपने विवादित बयानों से सुर्खियाँ बटोरने वाली विश्व हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर अपने जातिगत भड़काऊ बयान दिया है। साध्वी प्राची ने शिव भक्तों से मुसलमानों की बनाई कांवड़ का बहिष्कार करने की अपील की है।
साध्वी प्राची ने गुरुवार को अपने भाषण के दौरान कहा कि हरिद्वार में 99 फीसदी मुस्लिम हिंदुओं का कांवड़ बनाते हैं। उन्हें वहां से निकाल देना चाहिए। उन्होंने कहा, मुस्लिमों का बहिष्कार होना चाहिए और हिंदुओं को रोजगार मिलना चाहिए। बता दें कि साध्वी प्राची ने यह बयान बागपत में एक कांवड़ शिविर का उद्घाटन करने के बाद कांवड़ियों को संबोधित करते हुए दिया।
साध्वी प्राची का विवादित बयान:
जहां उनकी (मुसलमानों) की संख्या ज्यादा होती है, वहीं से विवाद पैदा होता है। पहले कैराना से हिंदुओं को भगाया। उनसे मकान खाली कराए और अब कह रहे हैं कि हिंदुओं की दुकान से सामान न खरीदें।
Read also : तीन तलाक बिल को लेकर NDA में रार, भाजपा-कांग्रेस ने जारी किया व्हिप
हरिद्वार में 99 फीसदी मुस्लिम कांवड़ बनाता है और उन्हें वहां से निकाल देना चाहिए। उनका बहिष्कार होना चाहिए। हिंदुओं को रोजगार मिलना चाहिए।’
पीएम मोदी पर दिया बयान, कहा: ज्यादा हितैषी न बनें:
उन्होंने जातिगत बयान में पीएम मोदी को भी घसीटते हुए कहा कि पीएम मोदी इनके ( मुसलमानों )ज्यादा हितैषी न बने। उन्होंने कहा, ‘आगरा, अलीगढ़ और यूपी के तमाम शहरों में बच्चियों के साथ बर्बरता हुई। यूपी के अंदर बच्चियों के साथ 22 घटनाएं हुई हैं और ये सारी एक खास मजहब के लोगों ने की हैं। ये लातों के भूत हैं। बातों से मानने वाले नहीं है। मोदी जी इनके ज्यादा हितैसी न बनें।’