पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के हाल और हालात दोनों बदलेः सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नरेन्द्र मोदी के विजन को 'हाल और हालात' बदलने वाला करार दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मंगलवार को सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में विश्वकर्मा जयंती व स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम-2024 के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने नरेन्द्र मोदी के विजन को ‘हाल और हालात’ बदलने वाला करार दिया वहीं कांग्रेस पर करारा हमला भी बोला. उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया. कहा कि 2014 से पहले देश आतंकवाद, अलगाववाद, उग्रवाद और नक्सलवाद से जकड़ा हुआ था. सरकारें आस्था के साथ खिलवाड़ करती थीं.
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनके संसदीय क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी ने 2014 के बाद बदली हुई काशी को देखा है. जैसे काशी बदली है, वैसे ही देश और उत्तर प्रदेश में भी बदलाव आया है. यह भारत विकास और विरासत पर गौरव की अनुभूति कर रहा है.
भ्रष्टाचार तत्कालीन भाजपा सरकार की पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार तत्कालीन सरकार की पहचान बन गयी थी. देश को गौरव की अनुभूति का अवसर न प्राप्त हो, इसके लिए षड्यंत्र करती थीं. युवा, बेरोजगार और व्यवसाय अस्त-व्यस्त थे. बुनियादी सुविधाओं का अभाव था. स्वरोजगार की कोई बात नहीं होती थी. भारत दुनिया में सबसे पीछे की पंक्ति में तमाशबीन था. इंफ्रास्ट्रक्चर की दशा बेहद खराब थी.
Also Read- विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला : डरें नही ! हम आप के लिए मनुष्य रूप में धरती पर अवतार लेगें
ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी तो दूर, बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थीं लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हाल और हालात दोनों बदले हैं. देश एकजुट हुआ है.
संसद में काशी का प्रतिनिधित्व करते पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश को विजन दिया है. भारत के पास आज विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्बर है. एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार हुई है. सबसे फिसड्डी भारत महज दस वर्ष में पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि अगले तीन वर्ष में देश तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. 2047 का रोडमैप पीएम मोदी ने देशवासियों के सामने प्रस्तुत कर दिया है. 140 करोड़ देशवासी, उप्र के 25 करोड़ लोग खुश हैं तो इसका श्रेय काशी को जाता है, क्योंकि संसद में पीएम मोदी काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं.
Also Read- IIT-BHU ने किया आदि शिल्पि भगवान विश्वकर्मा को किया नमन, धूमधाम से हुई पूजा
पीएम मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का बटन दबाकर शुभारंभ किया. लाभार्थियों को लोन का चेक प्रदान किया. तेज बारिश के बीच दर्शन-पूजन और पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल भी हुए. इसके बाद मुख्यमंत्री बाबतपुर हवाई अड्डे से विशेष विमान द्वारा लखनऊ चले गए.