वाराणसी में सुरक्षा गार्ड की खुदकुशी मामले में सट्टेबाज गिरफ्तार
वाराणसी के लोहता क्षेत्र में तीन पेज का सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी करनेवाले सुरक्षा गार्ड रणविजय सिंह उर्फ पिंटू (43) के मामले में पुलिस ने बुधवार को सट्टेबाज सौरभ शरण को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि इस सट्टेबाज की प्रताड़ना और उत्पीड़न से तंग आकर विजय ने खुदकुशी की थी. आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में पुलिस ने आरोपित सट्टेबाज को मोढ़ैला तिराहे से गिरफ्तार किया है. आरोपित सौरभ शरण महादेव एप के जरिए सट्टेबाजी कराता था.
पत्नी ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि लोहता क्षेत्र के गोपालपुर कोरौता के रहनेवाले रणविजय सिंह की पत्नी शिल्पी ने मुकदमा दर्ज कराया था. बताया कि उसके पति को मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली का निवासी सौरभ शरण प्रताड़ित करता था. इससे तंग आकर पति ने अपनी दुकान में खुदकुशी कर ली. पुलिस तहरीर के आधार पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी. आरोपित के कब्जे से दो मोबाइल बरामद किया गया है. इसके साथ ही उसके बैंक खाते में जमा 78 लाख रुपये फ्रिज करवा दिये गये हैं. सौरभ शरण आईपीएल का सट्टे में पैसे लगवाता था. उसने कई लोगों के साथ रणविजय के भी पैसे लगवा दिये थे. सट्टे में हार के कारण रणविजय पर अधिक कर्ज हो गया था, जिससे वह परेशान रहने लगा. इस दौरान सौरभ शरण उस पर पैसे लौटाने के लिए दबाव बनाता था.
Also Read : वाराणसी : युवा बिजली मिस्त्री ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर लगा ली फांसी
बिहार के औरंगाबाद का मूल निवासी था रणविजय
गौरतलब है कि मूलरूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के बटोई गांव निवासी रणविजय सिंह चेतगंज थाना क्षेत्र के रामकटोरा स्थित एक वाटर पम्प कम्पनी का सुरक्षा गार्ड था. वह गोपालपुर कोरौता में मकान बनवाकर पत्नी शिल्पी सिंह और दो बेटे सचिन सिंह (13) व वीरू सिंह (11) के साथ रहता था. न्यू बहादुर मार्केट में उसने गंगाराम सोनकर के कटरे में 15 वर्ष से दो कमरे की किराये पर दुकान ले रखी थी. वह दो दिसम्बर की दोपहर 12 बजे रामकटोरा स्थित वाटर पम्प की कम्पनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने गया. उस दिन घर न जाकर अपनी दुकान पर ही सोने चला गया. शाम को रणविजय ने पत्नी को फोन किया और कहाकि हम घर नही आएंगे. अब कल से अकेले ही रहना. उसकी फोन पर कही इस बात को पत्नी ने तनाव में कही बात मान लिया. रविवार की सुबह ग्राहक पहुंचे तब उसकी फांसी पर लटकती लाश देखी। इसके बाद परिवार, पुलिस और लोगों को घटना की जानकारी हुई।