इस देश में लोग घरों में रखते हैं कंकाल, जानें क्या है कारण

0

भूत-प्रेत पर बनी आपने कितनी ही फिल्में देखी होंगी, जो काफी डरावनी होती हैं, लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि लोग अपने प्रियजनों के कंकाल सहेज कर घर में रखते हैं। जी हां ये सच है, हम आपको बताएंगे एक ऐसे देश के बारे में जहां पर लोग मृतकों के कंकाल को घर में रखते हैं, ताकि उनकी आत्माओं को शांति मिल सके।

ऑस्ट्रिया में बने एक बोन हाउस के बारे में जानकर आप स्तब्ध रह जाएंगे, जहां लोग अपने मृतकों को दफनाते नहीं हैं, बल्कि उन्हें सहेज कर रखते हैं। दरअसल यहां के बोन हाउस में मृतकों को दफनाने की जगह नहीं रह गई, यही वजह है कि यहां के लोगों ने अपने परिवार के मृतकों के शवों को सहेज कर रखना शुरू कर दिया है। कहीं आप ये न समझ लें कि वे ऐसा अपने घरों में करते हैं, इसलिए आपको यह बता दें कि कंकालों को रखने के लिए उन्होंने एक अलग घर बना रखा है, जिसे वे बोन हाउस कहते हैं। जानकारी के अनुसार इस बोन हाउस में अब तक 1200 शवों के कंकाल रखे जा चुके हैं।

फूल-पत्तियों की डिजाइन भी बनाते हैं

यहां के लोग अस्थियों और कंकालों को रखने के लिए बने बोन हाउस में फूल-पत्तियों की डिजाइन भी बनाते हैं, साथ ही उन पर मरने वाले व्यक्ति का नाम भी लिख देते हैं, जिससे उस व्यक्ति को स्वर्ग की प्राप्ति हो। बताया जाता है कि यह बोन हाउस 12वीं शताब्दी में बनाया गया था, यहां शवों को दफनाने की जगह कम पड़ने लगी थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More