बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी, इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

शिल्पा शेट्ठी को देख श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के उद्घोष से किया स्वागत

0

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और मां कात्यायिनी के दरबार में हाजिरी लगाई. अभिनेत्री ने मंदिर के गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा के ज्योर्तिलिंग का अभिषेक और पूजन किया. दर्शन पूजन के बाद अभिनेत्री ने काशी विश्वनाथ धाम में भ्रमण किया इस दौरान मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने शिल्पा शेट्ठी को देख हर-हर महादेव के काशी के परम्परागत उद्घोष से उनका स्वागत किया.

Also Read: वाराणसी: साहित्य के मूल्यों से कटकर कोई रचनाकार आगे नही बढ़ सकता-प्रो.वशिष्ठ अनूप

बॉलीवुड में अपने फिटनेस के लिए खास पहचान बनाने वाली शिल्पा शेट्टी ने मंदिर में दर्शन पूजन के बाद खुशी का इजहार किया. मंदिर के गेट नंबर चार पर अभिनेत्री के साथ सेल्फी लेने के लिए युवा प्रशंसकों की भीड़ भी जुटी रहीं. उन्होंने कहा कि सौभाग्यशाली लोगों को काशी आने का मौका मिलता है. यहां आने पर मन को शांति मिलती है. बाबा विश्वनाथ दरबार में दर्शन-पूजन की तस्वीरों को शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.

पिछली बार मां और परिजनों के साथ आई थीं काशी

आपको बता दें कि इससे पहले बीते साल नवंबर माह में शिल्पा अपनी मां और परिजनों के साथ वाराणसी आईं थीं. फिल्म ‘बाजीगरश् की 29वीं सालगिरह का जश्न मनाया था. बाबा दरबार में पूजा करने के बाद गंगा आरती में भी शामिल हुई थीं. शिल्पा अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक्टिव रहती हैं. वो जहां भी जाती हैं उनके फैंस को पता चल जाता है कि शिल्पा कहां हैं और वे समय से पहुंच जाते हैं. शिल्पा सेट्टी फिटनेस से लेकर अपने हेल्दी डाइट को शेयर करना भी नहीं भूलतीं. वह धार्मिक प्रवृत्ति की भी हैं. वह अलग-अलग जगहों पर भगवान के दर्शन के लिए जाती रहती हैं. पिछली बार जब वह काशी आई थी तो बाबा दरबार में दर्शन के बाद उन्होंने मां सुनंदा शेट्‌टी और परिजनों के साथ नौका विहार भी किया था. शिल्पा शेट्टी 1993 में 12 नवंबर को ही रिलीज हुई सबसे सफल फिल्म बाजीगर के 29 वर्ष पूरे होने के मौके पर काशी विश्वनाथ के दर्शन करने आईं थीं. इस दौरान शिल्पा शेट्‌टी ने विश्वनाथ धाम परिसर में ही चाय का लुत्फ उठाया. काशी की प्रसिद्ध गंगा आरती में भी शामिल हुई थीं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More