‘ठाकरे’ फिल्म के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे ‘सितारे’
‘ठाकरे’ फ़िल्म के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दी, अमृता राव और सांसद संजय राउत राजधानी लखनऊ पहुंचे। इस दौरान संजय राउत ने कहा कि संजय राउत ने कहा कि इस फ़िल्म के पीछे कोई राजनीति नहीं है। उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म को चुनाव को देखकर नहीं बनाया गया।
यदि ऐसा लगता हो तो चुनाव की तारीख आगे बढ़ा दी जाये। ठाकरे फ़िल्म ‘रियल बाला साहब ठाकरे’ के जीवन के बारे में बताती है। कहा कि बाला साहब ने सिगार और वाइन पीते थे उन्होंने कोई बात छुपाई नहीं।
Also Read : सरकारी खजाने में पैसा बचे तो रावण को भी दे दो पेंशन : अखिलेश
साथ ही उन्होंने कहा कि बाला साहब का हमेशा एक मन्त्र रहा है ‘जियो और जीने दो’। उन्होंने कभी ‘हिन्दू-मुस्लिम’ का भेद नहीं किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां ‘ठाकरे’ हैं वहां कंट्रोवर्सी है। बाला साहब हमेशा खबर रहे।बाला साहब का सिद्धांत ‘ भीख माँगने के बजाय अपना हक़ छीन लो’। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन ने कहा कि
नवाज़ुद्दीन ने कहा कि किरदार निभाने के बाद कुछ बदलाव आए हैं। फिल्म के डायलॉग बोलने के लिए कॉफी मेहनत करनी पड़ी। मुझे मराठी डायलॉग के लिए ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी। नवाजुद्दीन ने कहा कि प्रयागराज में चल रहे कुंभ पर कहा कि मैं डुबकी लगाने के लिए मैं जरूर जाऊंगा।
फिल्म की एक्ट्रेस अमृता राव ने कहा कि ये एक डिफरेंट रोल है मैंने पहली बार एक औरत का रोल किया है। वहीं संजय राउत की बेटी उर्वशी राउत ने भी फ़िल्म में काम किया है। उन्होंने बताया कि बाला साहब के बारे में पापा मम्मी से काफी सुना था, इस फिल्म में काम करके उनको और जानने का मौका मिला।
टैक्स फ्री कराने की कोशिश नही
संजय राउत ने कहा कि फिल्म ठाकरे एक बड़े बजट फिल्म की है। फिल्म ठाकरे को टैक्स फ्री कराने कोशिश नही की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)