लखनऊ में ‘परदादा’ के घर जायेंगे ‘फरहान’
बॉलीवुड आभिनेता फरहान अख्तर का इन दिनों लखनऊ आना जाना बड़े जोरो शोरो पर है। क्योंकि हाल में ही फरहान ने अपनी सितम्वर में रिलीज होने वाली ‘लखनऊ सेंट्रल’ के लिए कमर कस ली है। फरहान अख्तर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ का जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं और जब फिल्म का नाम ही लखनऊ हो तो लखनऊ जाना तो बनता ही है।
जिन्हें बाद में कालापानी भेज दिया गया था
ऐसे में अभिनेता ने हाल ही में लखनऊ जाकर अपनी फिल्म का प्रचार तो किया ही, लेकिन लखनऊ के पास के खैराबाद से फरहान का खास लगाव है।दरहसल खैराबाद से फरहान के परदादा फजल-ए-हक खैराबादी ताल्लुख रखते हैं जो 1857 के क्रांतिकारी विद्रोह में शामिल थे। उन्हें अंग्रेजी के खिलाफ जिहाद के पक्ष में फतवा जारी करने के लिए याद किया जाता है, जिन्हें बाद में कालापानी भेज दिया गया था।’
read more : राहुल – योगी का गोरखपुर दौरा आज
फिल्म को रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया
लखनऊ सेंट्रल’ को वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है और इसमें फरहान अक्तर, रोनित रॉय, दीपक डोबरियाल, डायना पेंटी, गिप्पी ग्रेवाल, राजेश शर्मा और इनामुलहक हैं। फिल्म को रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी
वह न केवल एक क्रांतिकारी थे, बल्कि एक दार्शनिक, कवि और धार्मिक विद्वान भी थे।फजल-ए-हक लखनऊ में मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं। इसलिए खैराबाद के इतने पास आकर इस जगह को देखने का मौका फरहान अपने हाथ से जाना नही देना चाहते थे।यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)